पाकुड़ः उत्तर प्रदेश के शातिर अपराधी को एटीएस की टीम ने पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. शातिर अपराधी अंकित यादव काफी दिनों से फरार चल रहा था और एटीएस की टीम को काफी दिनों से अंकित की तलाश थी.
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पाकुड़ पहुंची एटीएस
जानकारी के अनुसार मोबाइल लोकेशन के आधार पर यूपी एटीएस की टीम पाकुड़ पहुंच थी. स्थानीय पुलिस के सहयोग से एटीएस ने आरोपी अंकित यादव को शहरी क्षेत्र के अन्नपूर्णा कॉलोनी से गिरफ्तार किया है.इसकी पुष्टि नगर थाना प्रभारी दिलीप कुमार बास्की ने की है.
वाराणसी में फायरिंग का है मामला
नगर थाना प्रभारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के मिसिर पोखरा निवासी अंकित यादव ने विजय यादव नामक शख्स के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस घटना में गोली लगने से कई लोग घायल हो गए थे.
दशाश्वमेघ थाना में दर्ज हुई थी एफआईआर
शिकायत मिलने के बाद वाराणसी के दशाश्वमेघ थाना में कांड संख्या 49/24 और भादवी की धारा 147, 148, 149, 307, 323 और 7 सीएलए एक्ट के तहत 30 जून 2024 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी.वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अंकित फरार हो गया था. उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अंकित यादव पर एक लाख इनाम घोषित कर रखा था.
अपने ससुराल में छिपा बैठा था अंकित
थाना प्रभारी ने बताया कि फरार अपराधी अंकित अन्नपूर्णा कॉलोनी स्थित अपने ससुराल में छुपकर रह रहा था. यूपी एटीएस की टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर नगर थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर उसे अपने साथ ले गई.एटीएस की टीम में अंगद सिंह यादव, विनय मौर्या, रविशंकर यादव, सत्यपाल सिंह, राज कुमार यादव आदि शामिल थे.
ये भी पढ़ें-
पाकुड़ में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार - Explosives Recovered In Pakur
Pakur Crime News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन गिरफ्तार
चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया - Young man beaten to death