सपा विधायकों के जोरदार हंगामे से विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई. विधायक अतुल प्रधान विधानसभा से महज कुछ कदम पर हजरतगंज स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए. वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने विधानसभा सत्र को लेकर आपात बैठक बुला ली है.
यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र; सीएम योगी के भाषण के बिना ही सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित, हंगामेदार रहा चौथा दिन - UP ASSEMBLY WINTER SESSION LIVE
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 6 hours ago
|Updated : 1 hours ago
लखनऊः विपक्ष के जबरदस्त हंगामे के बाद विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए यह स्थगित कर दिया गया. सत्र में महाकुंभ को लेकर बहस होनी थी. विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह महाकुंभ पर चर्चा कर रहे थे. इससे पहले अनुपूरक बजट पर बहस होने के दौरान ही विपक्षी विधायकों ने जबरदस्त हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.
आंबेडकर के नाम पर विपक्ष करता है राजनीतिः कार्रवाई स्थगित होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. कहा, विपक्ष की ही मांग थी कि महाकुंभ को लेकर चर्चा कराई जाए. हमने चर्चा शुरू भी की थी, लेकिन विपक्ष किसी भी मुद्दे पर चर्चा चाहता ही नहीं है. उसका मकसद सिर्फ हंगामा करना ही होता है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर इन दिनों विपक्ष राजनीति कर रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री ने सदन में डॉ अंबेडकर का कोई अपमान नहीं किया. जो पार्टियां अब तक उनका अपमान करती रही हैं, वही ज्यादा बोल रही हैं.
कांग्रेस ने हमेशा किया बाबा साहब का अपमानःआज विधानसभा में भी समाजवादी पार्टी के विधायक हाथों में डॉ. अंबेडकर का चित्र लेकर आए थे. लेकिन यह अंबेडकर का कितना सम्मान करते हैं. यह बताने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस पार्टी के बारे में क्या ही कहा जाए. हमेशा डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का ही काम किया. उनके खिलाफ अपने ही प्रत्याशी को चुनाव में उतारकर दो बार हरवाने में अहम भूमिका निभाई. उन्हें भारत रत्न नहीं दिया. जब 1990 में हमारे सहयोग से वीपी सिंह प्रधानमंत्री बने, तब जाकर अंबेडकर को भारत रत्न मिला. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहब आंबेडकर को पूरा सम्मान दिया. उनके जन्म से लेकर परिनिर्वाण तक पंचतीर्थ स्थल बनवाए. यह समझा जा सकता है कि डॉ अंबेडकर का सम्मान कौन करता है और अपमान किसने किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि हम हमेशा जनहित की बात करते हैं. हमारी सरकार इसीलिए घाटे का बजट लाती है. क्योंकि हम कर्ज लेकर भी जनता के हितों के लिए नीतियां बनाते हैं. जनता को रोजगार उपलब्ध कराते हैं. प्रदेश का विकास करते हैं. विपक्ष सिर्फ हवा हवाई बातें करता है.
LIVE FEED
विधानसभा सत्र को लेकर अखिलेश यादव की आपात बैठक
विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित
विधानसभा का सत्र निर्धारित अवधि से 24 घंटे पहले ही स्थगित हो गया. सपा विधायकों ने अमित शाह पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. अध्यक्ष बार-बार उन्हें समझाते रहे, लेकिन वे शांत नहीं हुए. यह पहला मौका है जब अनुपूरक बजट पर सीएम योगी के वक्तव्य के बिना ही सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. वहीं निष्कासित सांसद अतुल प्रधान धरने पर बैठ गए.
विपक्ष के जबरदस्त हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पास
विपक्ष के जबरदस्त हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पास हो गया. इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम के अलावा उत्तर प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति जनजाति (संशोधन) भी पास हो गया. मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि भाजपा ने बाबा साहेब का सबसे ज्यादा सम्मान किया. विपक्ष ने कभी सम्मान नहीं दिया.
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बोले- विधायक कर रहे बाबा साहेब का अपमान
समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लेकर पहुंचे. डॉ. आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाकर विधायक ने सदन में हंगामा कर रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना कह रहे हैं कि विधायक डॉ. अंबेडकर की उल्टी-सीधी तस्वीर हाथ में लेकर बाबा साहेब का अपमान कर रहे हैं. सपा विधायक डॉ. अंबेडकर की एक छोटी प्रतिमा भी साथ लेकर पहुंचे हैं. MLA जय भीम का नारा लगा रहे हैं.
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तख्तियां लिए नजर आए सपा विधायक
यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. तमाम सपा विधायक हाथ में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीरों और स्लोगन वाली तख्तियां लिए नजर आए. बाबा साहेब के अपमान को लेकर आज सदन में बड़ा हंगामा हो सकता है. इससे पूर्व सपा की महत्वपूर्ण बैठक भी हुई. शिवपाल यादव और नेता सदन माता प्रसाद पांडे एक साथ सपा कार्यालय से बाहर निकले.