उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा मानसून सत्र सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित; वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले- कहा था मिट्टी में मिला देंगे तो मिला दिया - UP ASSEMBLY SESSION - UP ASSEMBLY SESSION

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन.
यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 11:10 AM IST

Updated : Jul 30, 2024, 4:18 PM IST

लखनऊ :जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह ने विधायकों के सवालों के जवाब में कहा कि चित्रकूट में 411 गांव हैं. साल 2024 तक सभी घरों में पेयजल सप्लाई शुरू हो जाएगी. नल कनेक्शन का काम भी पूरा हो जाएगा. इस साल के अंत तक सड़कों की रिपेयरिंग करा दी जाएगी. पेयजल कनेक्शन पहुंच जाए, उसकी टेस्टिंग हो जाएं, इसके बाद सड़कें भी ठीक करा दी जाएंगी.

LIVE FEED

7:20 PM, 30 Jul 2024 (IST)

सदन में गूंजा सकलडीहा विधायक का फोन न उठाने का मुद्दा, कहा-तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है चंदौली

सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह ने विधानसभा सत्र के दौरान नियम-56 के तहत पशु तस्करी, गांजा व शराब की तस्करी के मुद्दे को मजबूती के साथ उठाया. सदन को बताया कि जनपद चंदौली के थाना- मुगलसराय, थाना-अलीनगर, थाना-चंदौली व थाना- चंदौली की पुलिस के साथ ही जनपद स्तरीय बड़े-छोटे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की इसमें मिलीभगत है. आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी मिलकर संगठित रूप से पैसे की वसूली कराते हैं. यही वजह है कि आज तक शराब, पशु व गांजा तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार बार्डर के पास बलिया जनपद पुलिस के कारनामे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि चन्दौली तस्करी का ट्रांजिट बन गया है. चंदौली जनपद बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसढ़ का बार्डर लगता है. बिहार में शराब की बिक्री पर रोक है. इसके बावजूद बड़े पैमाने पर शराब व गांजा की तस्करी चंदौली में पुलिस विभाग की मिलीभगत से चल रहा है. तस्करी के इस खेल में थाना-मुगलसराय, अलीनगर, चंदौली व सैयदराजा की पुलिस के अतिरिक्त जनपद स्तरीय पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. हर महीने शराब तस्करों व पशु तस्करों की गाड़ी पकड़कर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है. लेकिन तस्करी का कार्य यूपी- बिहार के बार्डर पर आज तक नहीं रुक पाया, जिससे पूर्ण रूप से पुलिस विभाग में थानों के अधिकारी-कर्मचारी व जिला स्तरीय अधिकारी सभी मिलकर संगठित रूप से पैसे की वसूली कराते हैं. सकलडीहा विधायक ने कहा कि जनपद चंदौली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी है. थानों पर बैठे दरोगा इंस्पेक्टर जनप्रतिनिधियों का फोन तक नहीं उठाते हैं. मुख्यमंत्री से शासन स्तर पर अधिकारियों की एक टीम गठित कर गांजा, पशु व शराब तस्करों के साथ तस्करी में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की.

2:17 PM, 30 Jul 2024 (IST)

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले- योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर अब भी कायम

प्रयागराज स्थित नैनी सेंट्रल जेल में बंद भाजपा के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की रिहाई पर उठाए गए सवाल पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि बलिया में अवैध वसूली मामले में कार्रवाई हुई. योगी की सरकार अपराधियों को संरक्षण नहीं देने वाली है. कहा था मिट्टी में मिला देंगे तो मिला दिया. अपराधियों को संरक्षण देने का काम समाजवादी पार्टी करती है. यूपी में जीरो टॉलरेंस की जो नीति साल 2017 में शुरू हुई थी, वह आज भी कायम है. इसके साथ ही उप्र विधानसभा में धर्म परिवर्तन विरोधी संशोधन विधेयक पास किया गया. इसके बाद विधानसभा सत्र बुधवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने दिए सवालों के जवाब. (Photo Credit; DD Live Video Grab)

1:47 PM, 30 Jul 2024 (IST)

सपा विधायक प्रदीप यादव बोले- यूपी की पुलिस लूट रही, निरंकुश पुलिसकर्मियों को कंट्रोल किया जाए

सपा विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब है. पुलिस लूटने का काम कर रही है. परसों औरैया में दो पक्षों में विवाद हो गया. कई लोग घायल हो गए, एसओ ने फोन किया कि आप कि दो लोगों को भिजवा तो मामला शांत हो जाएगा. मैंने पूर्व प्रधान को फोन किया. हम लोग लखनऊ में थे. जब पूर्व प्रधान उन्हें लेकर जा रहे थे तो रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोककर दोनों को ले जाकर बंबे पर गोली मार दी. हम ही नहीं सत्ता पक्ष के लोग भी अगर फोन करते हैं तो बिना रिश्वत सुनवाई नहीं होती है. निरंकुश पुलिसकर्मियों को कंट्रोल किया जाया. डिप्टी सीएम ने हमारी विधायक रागिनी जी के लिए अपशब्द का प्रयोग किया था. उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

सपा विधायक प्रदीप यादव ने उठाया कानून व्यवस्था का मुद्दा. (Photo Credit; DD Live Video Grab)

1:20 PM, 30 Jul 2024 (IST)

सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने किया बुलडोजर एक्शन का विरोध, सीएम बोले- आपको खुश होना चाहिए, हम नाइट सफारी दे रहे हैं

लखनऊ मध्य से सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा वर्तमान में अकबर नगर में बुलडोजर कार्रवाई का मुद्दा उठाया. कहा कि गरीबों को यहां से उजाड़ने का काम किया गया. 12 हजार लोग यहां रहते थे, उनके मकानों को तोड़ा गया. लखनऊ में 713 मलिन बस्तियों को तोड़ने के आदेश दिए गए. सीएम ने मकान तोड़ने के आदेश को निरस्त नहीं किया. इस पर सीएम योगी ने कहा कि अकबरनगर अब कोई नगर नहीं है. अब वह सौमित्र वन हो गया है. लोगों को खुश होना चाहिए कि लखनऊ के लोगों ने आपको विधायक बनाया है. पंत नगर की कार्रवाई को हमने स्थगित कराया है. एक भी व्यक्ति जिसने रजिस्ट्री कराई है, जिसके पास जायज कागज है, उसे हम मुआवजा देंगे. हम बोलते हैं कि जल ही जीवन है, क्या इनको तबाह करके हम रह पाएंगे. पूरी गोमती नदी को नाला में बदल दिया गया. जिन लोगों

सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा अकबरनगर का मुद्दा उठाया. (Photo Credit; ETV Bharat)

12:49 PM, 30 Jul 2024 (IST)

सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने अकबरनगर में बुलडोजर कार्रवाई का मुद्दा उठाया, मंत्री और एमएलसी में तकरार

समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने लखनऊ की अकबरनगर बस्ती को बुलडोजर से ध्वस्त करने, मंदिर मस्जिद तोड़ने का मुद्दा उठाया. वहीं सदन में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और सपा एमएलसी लाल बिहारी में तकरार हो गई. मंत्री ने गलत परंपरा की बात कही. इस पर एमएलसी ने कहा कि आप कानून तोड़ सकते हैं तो हम भी तोड़ देंगे. मंत्री ने कानून हाथ में लेने पर सरकार चुप नहीं बैठने वाली.

12:27 PM, 30 Jul 2024 (IST)

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया 12909 करोड़ का अनुपूरक बजट

विधानसभा सदन में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया. उन्होंने 12909 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया जो वित्तीय वर्ष 2024-25 के मूल बजट का 1.66 फीसद है. इसमें 319.95 करोड़ रुपए की नई योजनाएं शामिल हैं, बाकी धनराशि पूर्व में संचालित योजनाओं के लिए धनराशि आवंटित किया गया है. औद्योगिक विकास के लिए 7500 करोड़, ऊर्जा विभाग के लिए 2000 करोड़, परिवहन विभाग की नई बसों को खरीदने के लिए 1000 करोड़, अमृत योजना को पूरा करने के लिए 600 करोड़ रुपए, कौशल विकास की योजना के लिए 200 करोड़ और ग्राम पंचायत से जुड़ी योजनाओं के लिए 100 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की गई है।

12:21 PM, 30 Jul 2024 (IST)

सीएम योगी बोले- सपा सरकार में रसोइयों को 500 से कम वेतन मिलता था, हमारी सरकार ने 2 हजार किया

सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के रसोइयों के मानदेय बढ़ाने के सवाल पर कहा कि साल 2012 से 2017 के बीच सपा सरकार थी. तब रसोइयों का वेतनमान 500 रुपये था. 372000 रसोइयों के साथ अन्याय हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 में हमने उनके मानदेय न्यूनतम 2000 रुपये किया. सपा सरकार में 500 रुपये से कम मिलता था. आज आंगनबाड़ी और रसोइयां अच्छा कार्य कर रहीं हैं. कोविड में इन्होंने बेहतरीन कार्य किया. इसीलिए हमने इनके मानदेय को बढ़ाया और साथ ही अतिरिक मानदेय की व्यवस्था की. साथ मे टैबलेट भी दिए. सीएम ने कहा कि हम पंचायत सहायक को 6 हजार फिक्स दे ही रहे हैं, साथ ही अन्य जाति, आय, निवास जो भी प्रमाणपत्र को वो देता है उस पर 5 रु अतिरिक्त इंसेंटिव की व्यवस्था भी की है.

सदन में सीएम योगी ने दिए सवालों के जवाब. (Photo Credit; ETV Bharat)

12:11 PM, 30 Jul 2024 (IST)

सपा विधायक समरपाल ने उठाया, शिक्षामित्रों का मुद्दा, कहा- कुत्ता पालने में हरी महीने 20 हजार खर्च होते हैं, उन्हें इससे भी कम पैसा मिल रहा

समाजवादी पार्टी के सदस्य समरपाल ने शिक्षामित्रों के मानदेय का मुद्दा उठाया, कहा कि मैं एक मंत्री के यहां गया तो वह कुत्ता सहला रहे थे. मैंने पूछा कि कुत्ता पालने में कितना खर्च आता है तो वह बोले 20 हजार और शिक्षामित्रों का मानदेय 10 हजार है. ऐसी स्थिति है कि कुत्ता पालने के खर्च से कम मानदेय मिल रहा है, सरकार 30 हजार रुपए शिक्षामित्रों का मानदेय करे.

12:04 PM, 30 Jul 2024 (IST)

शिवपाल सिंह यादव बोले- हमें गच्चा नहीं मिला, हम समाजवादी लोग हैं, डिप्टी सीएम फिर देंगे गच्चा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में जब विधायक माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की बात कहते हुए विधायक शिवपाल सिंह यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उन्हें गच्चा मिला है तो सदन में खूब हंसी हुई. इसी बीच सपा सदस्य संग्राम सिंह ने इस पर आपत्ति जताई तो विधानसभा अध्यक्ष ने कह दिया कि जब चाचा को दिक्कत नहीं तो आप क्यूं अंगुली कर रहे. इस पर भी खूब हंसी हुई. शिवपाल सिंह यादव उठे तो उन्होंने भी मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कह दिया कि तीन साल हम आपके भी संपर्क में रहे तब भी तो हमें गच्चा ही मिला. इस पर भी खूब ठहाके लगे, इस तरह सदन का माहौल खुशनुमा रहा. सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमें गच्चा नहीं मिला है, हम समाजवादी लोग हैं. माता प्रसाद पांडेय बहुत सीनियर हैं, हम उनका सम्मान करते हैं. शिवपाल सिंह ने कहा कि हम तीन साल तक तो आपके सत्ता पक्ष के संपर्क में थे तो आपने भी गच्चा दे दिया था, इसी गच्चे के कारण लोकसभा चुनाव में आप की यह हालत हुई है, आपके जो डिप्टी चीफ मिनिस्टर हैं वह फिर आपको गच्चा देंगे.

शिवपाल सिंह ने सदन में रखी अपनी बात. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:53 AM, 30 Jul 2024 (IST)

सपा सदस्य संग्राम सिंह के 'चाचा को गच्चा' वाले सवाल पर सदन में लगे ठहाके

सपा सदस्य संग्राम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चाचा को गच्चा देने की बात पर आपत्ति जताई तो विधानसभा अध्यक्ष ने कहा संग्राम सिंह आपको क्या दिक्कत है जब चाचा को दिक्कत नहीं है तो आप शिवपाल सिंह यादव को क्यों अंगुली कर रहे हैं, इस पर पूरा सदन ठहाके लगाकर हंस पड़ा.

11:44 AM, 30 Jul 2024 (IST)

सपा विधायक मो. फहीम इरफान ने पूछा हर घर जल योजना को लेकर पूछे सवाल

लखनऊ :सपा विधायक मो. फहीम इरफान ने पूछा कि सबसे पहले नल की व्यवस्था होती थी. उस व्यवस्था में आसानी होती थी. अब नमामि गंगे के तहत भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. इंडिया मार्का हैंडपंप अब नहीं लगाए जा रहे हैं. ठेकेदार काम करके चले जाते हैं. बहुत कोशिश करने के बावजूद वह ठीक नहीं करते. हर घर जल योजना कब शुरू की गई थी. इसमें कितना प्रतिशत काम हो सकता है.

जल शक्ति मंत्री ने दिए जवाब. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:28 AM, 30 Jul 2024 (IST)

सपा सदस्य संग्राम सिंह के 'चाचा को गच्चा' वाले सवाल पर सदन में लगे ठहाके

यूपी विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से चल रहा है. आज सत्र का दूसरा दिन है. पहले दिन सपा विधायकों ने बिजली सप्लाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर हंगामा किया था. आज योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी. वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना सीएम योगी की उपस्थिति में वित्तीय वर्ष 2024-25 का अनुपूरक बजट पेश करेंगे. इससे पूर्व सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. इसमें अनुपूरक बजट को मंजूरी दी गई. कुछ ही देर में बजट को पेश किया जाएगा. अनुपूरक बजट करीब 30 हजार करोड़ रुपए के आकार वाला होने का अनुमान है. राज्य सरकार ने फरवरी में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 7.36 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. मानसून सत्र के दूसरे दिन सपा विधायक रागिनी सोनकर ने महिलाओं के यौन शोषण का मुद्दा उठाया. कहा कि महिलाओं-बच्चियों के साथ यौन शोषण की घटनाएं हो रहीं हैं, इंडिया में यूपी ऐसे मामलों में टॉप पर है. सरकार क्या कदम उठा रही है.सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे घटनाओं पर अब कमी आई है.

Last Updated : Jul 30, 2024, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details