उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा मानसून सत्र का चौथा दिन, माफिया अतीक-अशरफ की मौत की जांच और असद-गुलाम के एनकाउंटर की पेश होगी रिपोर्ट - UP Assembly Monsoon Session - UP ASSEMBLY MONSOON SESSION

आज यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन है. आज सदन की कार्यवाही के दौरान अनुपूरक बजट पर चर्चा होनी है. इसके अलावा विपक्षी सदस्यों की ओर से जनहित के कई मुद्दे भी सदन में रखे जा सकते हैं. आज भी हंगामा होने के आसार हैं.

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है.
यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 7:48 AM IST

Updated : Aug 1, 2024, 10:56 AM IST

लखनऊ : विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन आज सदन की कार्यवाही के दौरान अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी. साथ ही अन्य विधाई कार्य भी किए जाएंगे. सदन में पेश किए गए अनुपूरक बजट की अनुदान मांगों पर भी आज चर्चा की जाएगी. प्रश्न काल से लेकर प्रश्नों के जवाब भी सदन में दिए जाएंगे. विपक्षी सदस्य कानून व्यवस्था से लेकर महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था व पेपर लीक के विषयों को लेकर सरकार से सवाल पूछेंगे. इसी कड़ी में माफिया अतीक और अशरफ की मौत की जांच रिपोर्ट के अलावा असद और गुलाम के एनकाउंटर की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी.

कई घटनाओं को लेकर गठित जांच आयोग की रिपोर्ट भी सदन के पटल पर रखी जाएगी. इसके साथ ही कई जनप्रतिनिधियों की तरफ से उनके क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर याचिका भी दाखिल की जाएगी. इन याचिकाओं के आधार पर उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए सड़क आदि के निर्माण कार्य को लेकर चर्चा करते हुए विभागों से बजट दिलाने की व्यवस्था कराने का प्रयास किया जाएगा.

इसके अलावा सदन की कार्यवाही के दौरान कई विधेयक भी पेश किए जाएंगे. उन पर चर्चा के बाद पारित करने या विधेयकों को पास करने के लिए प्रवर समिति के पास भेजने जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही जीएसटी व अन्य विभागों की तरफ से जांच कमेटी की रिपोर्ट को भी पेश किया जाएगा.

एक दिन पहले सदन की कार्यवाही में सरकार ने नजूल संपत्ति विधेयक पास कराया. विधेयक पास करने से पहले सदन में जोरदार हंगामा हुआ. समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सदन की बेल में आकर हंगामा और नारेबाजी की. इस बीच राज्य राजधानी क्षेत्र विधेयक भी विधानसभा सदन में पारित कराया गया. विधायकों के हंगामे और धरने के बावजूद सदन की कार्यवाही चलती रही, लेकिन देर शाम सदन की कार्यवाही को लगातार बाधित करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायकों का धरना जारी देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी थी.

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद उसके भाई अशरफ की मुठभेड़ में हुई मौत मामले में गठित न्यायिक आयोग की जांच रिपोर्ट आज विधानसभा सदन में पेश की जाएगी. राज्य सरकार ने पिछले साल हाईकोर्ट के रिटायर न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन किया थाय इसकी रिपोर्ट आज विधानसभा के पटल पर पेश की जाएगी.

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम की झांसी में एनकाउंटर में मौत हुई थी, सरकार ने हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस राजीव लोचन मल्होत्रा व पूर्व डीजीपी वीके गुप्ता की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बनाई थी. इसकी भी रिपोर्ट आज सदन में पेश की जाएगी.

यह भी पढ़ें :क्रेडिट कार्ड से लेकर LPG गैस सिलेंडर के दामों में आज से हो रहे ये बदलाव, आप पर होगा असर

Last Updated : Aug 1, 2024, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details