अमेठी:यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने यूपी उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. अपर्णा यादव ने कहा कि उपचुनाव में राष्ट्र को आगे बढ़ाने वालों ने अपना मतदान बीजेपी के पक्ष में किया है. भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. अब भारत लाचार नहीं है.
अपर्णा यादव सोमवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि महिलाएं समाज का एक महत्वपूर्ण पार्ट होती हैं. महिला आयोग अपना काम कर रहा है. इसके अलावा स्टेट फोर्स भी अपना काम कर रही है. पुलिस प्रशासन अपना काम कर रहा है. समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज को आगे आने होगा. आज कुछ बच्चियों से मुलाकात कर बात भी की. उनसे बात करने के पर पता चल रहा है की छोटी-छोटी बच्चियां अपने घरों से भाग जा रही है. हमें इन बच्चियों को सामाजिक रूप से भी शिक्षित करने की जरूरत है. इसके लिए प्रदेश सरकार को पत्र लिखूंगी.
अपर्णा यादव ने भाजपा की जीत को बताया राष्ट्रीय जीत. (Video Credit; ETV Bharat) इसे भी पढ़े-सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में ज्यादातर उपचुनाव जीती BJP, कुछ में मिली हार
सामाजिक रूप से बच्चों को किया जाय जागरूक:अपर्णा यादव ने कहा कि नैतिक विज्ञान के प्रति बच्चों और बच्चियों को सिखाया जाए. उनकी जिम्मेदारियों को सिखाया जाना आवश्यक है. गुड टच बैड टच और क्राइम रेप के विषय में भी बच्चों को बताया जाना चाहिए. समाज के प्रति जो बच्चों का दायित्व है, उसे भी सिखाया जाना चाहिए. महिला संबंधी अपराधों को लेकर थाना स्तर पर काउंसलिंग की जा रही है. पुलिस तो अपना काम कर रही है. लेकिन, हमें भी सामाजिक रूप से अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. बच्चे अगर अपनी स्वेच्छा से भाग रहे हैं तो इसमें माता-पिता का भी एक अहम रोल होता है. माता पिता को इसकी जानकारी करनी चाहिए कि बच्चे कहां बात कर रहे हैं.महिला आयोग से लेकर वन स्टाफ सेंटर भी अपना काम कर रहा है.
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बदला भारत:अपर्णा यादव ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है. जो राष्ट्रीय चिंतन और राष्ट्रीयता के साथ है, वह भाजपा को वोट करेगा और उपचुनाव में एसा हुआ भी है. जो व्यक्ति राष्ट्र के प्रति अपना अच्छा विचार रखता है, जो देश को आगे बढ़ना चाहता है, वह प्रधानमंत्री जी के साथ है. भारत को पहले लाचारी का देश माना गया, लेकिन प्रधानमंत्री की नेतृत्व में भारत आज बदल गया है. प्रधानमंत्री के विदेशी भ्रमण ने भारत के सिर को ऊंचा करने का काम किया है. यूपी का मुख्यमंत्री हमेशा बड़े कद का होता है. मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के लिए लगातार कैंपेनिंग की. प्रधानमंत्री का मुख्यमंत्री को आशीर्वाद है. जो व्यक्ति राष्ट्रीयता के साथ है, वह भाजपा के साथ है. इसलिए वह अन्य विचारधारा के लोगों को वोट नहीं करेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, कि संभल पर अभी मेरी कोई राय नहीं है. अभी उस केस पर स्टडी करुंगी उसके बाद ही कोई बयान दूंगी.
यह भी पढ़े-उपचुनाव में सपा को 50 फीसदी नकुसान; सिर्फ दो सीटों पर दौड़ी साइकिल, जानिए क्या रही हार की वजह?