उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा बजट सत्र; सपाई अपनी पत्नी कुंभ में छोड़ने गए थे, पर व्यवस्था से मार खा गए, सीएम योगी का तंज - UP BUDGET SESSION

यूपी विधान परिषद में बोलते सीएम योगी आदित्यनाथ.
यूपी विधान परिषद में बोलते सीएम योगी आदित्यनाथ. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 11:55 AM IST

Updated : Feb 25, 2025, 2:16 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के छठवें दिन मंगलवार को कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो रही है. थोड़ी ही देर में कई विभागों की सीएजी रिपोर्ट को पेश किया जाएगा. बेसिक शिक्षा विभाग के जनरल एवं सोशल सेक्टर प्रतिवेदन को प्रस्तुत किया जाएगा. सीएम योगी सदन में सरकार की योजनाओं की प्रगति को रख रहे हैं.

LIVE FEED

2:15 PM, 25 Feb 2025 (IST)

नेता विरोधी दल ने विधायकों का वेतन-पेंशन बढ़ाने की रखी मांग

नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव ने मुख्यमंत्री से कहा कि विधायकों को सिर्फ 25 हजार रुपए वेतन मिलता है, इससे ज्यादा तो सफाईकर्मियों का वेतन है. वेतन बहुत कम है चल नहीं पाता. 10 से 15 लोग साथ चलते हैं. खर्चा नहीं निकल पाता. इस पर मुख्यमंत्री ने चुटकी ली. कहा कि उतनी तो आप वसूली कर लेते होंगे तो पूरा सदन ठहाके मारकर हंसा. लाल बिहारी यादव ने पेंशन बढ़ाने की भी अपील की. सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री से कहा कि देश में आठवां वेतनमान लागू हो चुका है तो प्रदेश में भी कुछ ऐसी व्यवस्था विधायकों के लिए हो जाए तो इस पर विचार कर लिया जाए.

2:11 PM, 25 Feb 2025 (IST)

राज्यपाल के अभिभाषण पर जो सपा ने किया वह कहीं से शोभा नहीं देता: सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने सपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर जो आपने किया वो कहीं से शोभा नहीं देता. उत्तर प्रदेश देश के अंदर कई योजनाओं में नंबर एक पर है. शौचालय बनवाने, उज्ज्वला कनेक्शन देने, जनधन अकाउंट खुलवाने में नंबर एक पर है. एक घंटा 26 मिनट चार सेकंड बोलने के बाद खत्म हुआ सीएम का भाषण.

1:55 PM, 25 Feb 2025 (IST)

सीएम योगी का बड़ा एलान, यूपी पुलिस में 30 हजार नई भर्तियां होंगी

संभल में पीएसी की नई वाहिनी का गठन करने जा रहे हैं. एक लाख 56 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जा चुकी है. एक माह के अंदर 60 हजार नए पुलिसकर्मी शामिल हो जाएंगे. इसके बाद 30 हजार नई भर्तियां निकालेंगे. क्यूआरटी का रिस्पॉन्स टाइम पहले 25 मिनट था अब सात मिनट 24 सेकंड हो गया है. अब मदद के लिए पुलिस जल्दी पहुंच रही है.

1:51 PM, 25 Feb 2025 (IST)

जिन्हें मजहबी शिक्षा चाहिए वे मदरसा जाएं, हम वैज्ञानिक-डॉक्टर बनाने के लिए देंगे आधुनिक शिक्षा: सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले तीन साल में 13.5 लाख लोगों की आय कम से कम सवा लाख से डेढ़ लाख करेंगे. हम मुल्ला और मौलवी बनाने के बजाय वैज्ञानिक बना रहे हैं. कठमुल्ला नहीं चाहिए. जिसे सिर्फ मजहबी शिक्षा लेनी है, वह मदरसा जाए. हम वैज्ञानिक और डॉक्टर बनाने के लिए आधुनिक शिक्षा देने का काम करेंगे.

1:18 PM, 25 Feb 2025 (IST)

लखनऊ में स्थापित होगा डॉ. आंबेडकर के लिए अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र

उत्तर प्रदेश का नाम पूरे विश्व में छा गया है. महाकुंभ के कारण यूपी में पंचतीर्थ बनते हुए नजर आए हैं. नए कॉरिडोर बने हैं. पहले यूपी के लोग अपनी पहचान छिपाते थे. अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. उत्तर प्रदेश के बारे में अब सकारात्मक अवधारणा है. डॉ. आंबेडकर के लिए अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र लखनऊ में हमारी सरकार स्थापित करने जा रही है.

1:12 PM, 25 Feb 2025 (IST)

सपाई अपने स्वार्थ में आज संविधान की प्रति लेकर घूम रहे

स्वार्थ आया तो आज संविधान की प्रति लेकर घूम रहे हैं, लेकिन मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने की बात आई तो भाषा विश्वविद्यालय का नाम बदल दिया. ये सामाजिक न्याय की बात करते हैं. इनके नेता अक्षयवट को अकबर का किला कहते हैं. आप बताओ पुराना कौन है. कैसे अकबर का किला कहते हैं. हम जो स्मारक बना रहे हैं इन्हें लगता है कि ये फालतू पैसा खर्च कर रहे हैं. महाकुंभ में जिसने भी डुबकी लगाई वो आशीर्वाद देकर गया.

1:10 PM, 25 Feb 2025 (IST)

सपा वाले अपनी पत्नी कुंभ में छोड़ने गए थे, पर व्यवस्था से मार खा गए

सीएम योगी बोले, गिद्धों को महाकुंभ में केवल लाश ही नजर आईं. अस्पतालों में इलाज चल रहा था वो नजर नहीं आया. सपा वाले अपनी पत्नी को वहां छोड़ने गए थे लेकिन, तीन-तीन बार छोड़ने के बाद भी वहां खोजकर वापस कर दिया गया. इनका यही सबसे बड़ा कष्ट है.

1:01 PM, 25 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ महामृत्युंजय कुंभ है

सीएम योगी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके मृत्युकुंभ वाले बयान पर जवाब दे दिया था. कहा था कि ये महामृत्युंजय कुंभ है. गंगा में खुद को पवित्र करने की क्षमता है. ये अभी हाल में साबित हो गया है. कहा कि आप लोग (सपाई) कुछ भी बोल सकते हैं. दुष्प्रचार कर सकते हैं. आपका सोशल मीडिया एकाउंट बता रहा था कि गोरखपुर और बस्ती के 35 लोग मर गए. हकीकत ये है कि वे सभी अपने घर पहुंच गए.

12:59 PM, 25 Feb 2025 (IST)

सीएम योगी ने मजाकिया लहजे में सपा पर निशाना साधा

सीएम योगी ने कहा कि एक सज्जन मुझे मिले जो हमारी डिजिटल व्यवस्था को कोस रहे थे. कह रहे थे कि ये कैसी व्यवस्था कि मेरी पत्नी तीन बार खोई और मिल गई. ये कैसा डिजिटल कुंभ. मैंने कहा ये जरूर समाजवादी होगा.

12:54 PM, 25 Feb 2025 (IST)

सीएम योगी ने कहा, राज्यपाल के अभिभाषण के विरोध की परिपाटी रही

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल एक संवैधानिक पद है. वे सदन को संबोधित करने आई थीं, लेकिन एक परिपाटी सी बन गई है कि उनके अभिभाषण का विरोध ही करना है वो भी अभद्र और अशिष्ट तरीके से. ये संवैधानिक पद की अवमानना है संविधान निर्माता की अवमानना है. सपा मुख्य विपक्षी पार्टी है उसका आचरण लोकतांत्रिक नहीं था. राज्यपाल को आपको सुनना चाहिए था उसके बाद आपको सदन में अपनी बात रखना चाहिए था. सपा ने राज्यपाल का अपमान किया है जनता सब देख रही है. राज्यपाल ने सदी का सबसे बड़ा उत्सव जो प्रयागराज में हो रहा है उसका जिक्र किया. अब तक 64 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन बन गया है. दुनिया गौरव की अनुभूति कर रही है हमारा विपक्ष छींटाकशी कर रहा है.

12:50 PM, 25 Feb 2025 (IST)

सीएम योगी बोले, सरकारी कर्मचारियों के लिए दीनदयाल उपाध्याय योजना है

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के लिए अपना उपचार कराना अब कठिन नहीं रहा. उत्तर प्रदेश में 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते हैं. सरकारी कर्मचारियों के लिए दीनदयाल उपाध्याय योजना से व्यवस्था है. समाजवादी पार्टी की सरकार के समय सपा से जुड़े लोगों को ही पैसा मिलता था आम लोगों को नहीं स सरकार का पैसा सरकार का लेकिन बस समाजवादी, पेंशन समाजवादी। ऐसा क्यों होता. अभी तक उत्तर प्रदेश में सिर्फ 17 मेडिकल कॉलेज बने थे अब हर जिले में हम मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं. च्छे शिक्षक हम मेडिकल कॉलेज में नियुक्त कर रहे हैं. अच्छे डॉक्टर नियुक्त कर रहे हैं. हर जिले में डायलिसिस, ब्लड बैंक की मुफ्त सुविधा दी जा रही है. पीजीआई में हमारी सरकार ने आठ नए विभाग बनाए है. .हम सभी कमियां दूर कर रहे हैं.

12:15 PM, 25 Feb 2025 (IST)

यूपी में 13050 सरकारी बेसिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम के

सपा विधायक समर पाल सिंह ने कहा कि यूपी सरकार को दिल्ली जैसे स्कूल स्थापित करने चाहिए. दिल्ली में जैसे अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा की व्यवस्ता की वैसी यहां भी होनी चाहिए. इस पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि यूपी में 13050 सरकारी बेसिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम के हैं. अब नई शिक्षा नीति में अंग्रेजी केवल विषय के तौर पर पढ़ाएंगे.

12:08 PM, 25 Feb 2025 (IST)

शिक्षामित्रों का नहीं बढ़ेगा मानदेय, मिलेगा मर्जी का ट्रांसफर

शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ाने को लेकर सवाल में सपा विधायक राकेश वर्मा ने शिक्षामित्रों की तुलना कुत्ते टहलाने वाले से की. जिस पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने उनसे माफी मांगने के लिए कहा. शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हम शिक्षामित्रों को मर्जी का ट्रांसफ़र देंगे. फिल्हाल मानदेय नहीं बढ़ा पाएंगे.

12:05 PM, 25 Feb 2025 (IST)

महिलाओं के खिलाफ अपराध में यूपी का 14वां स्थान

समाजवादी पार्टी की विधायक डॉ रागिनी सोनकर ने सवाल किया कि उत्तर प्रदेश के थानों में सीसीटीवी ना होने की वजह से आरोपितों के उत्पीड़न और उनके खिलाफ हिंसा का साक्षी उपलब्ध नहीं होता. इसके अतिरिक्त पोस्टमार्टम के मामलों में कई खामियां पाई जाती हैं. ऐसे मामलों को लेकर सरकार क्या कर रही है? इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में भारत में यूपी का स्थान 14 है.

12:01 PM, 25 Feb 2025 (IST)

सरकार ने दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को दी आर्थिक मदद

उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के लिए कल्याणकारी काम और उनकी मृत्यु के बाद पारिवार के लोगों को दी गई मदद के संबंध में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह चौहान ने सदन में जानकारी दी. मंत्री ने बताया है कि करीब पौने 200 दिवंगत अधिवक्ताओं के पारिजनों को आर्थिक मदद की गई है.

Last Updated : Feb 25, 2025, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details