लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नेता सदन और इनका पूरा मंत्रिमंडल आपको भी गुमराह करता है. जनता को गुमराह कर रहा है. एनजीटी की रिपोर्ट देखिए यह तो केंद्र सरकार को चैलेंज कर रहे हैं. एनजीटी की रिपोर्ट कह रही है गंगा मैली है.
गंगा के पानी मे ऐसे ऐसे कीटाणु हैं जो बीमार बना सकते हैं. आठ साल में यह गंगा को साफ नहीं कर पाए. केवल गुमराह करना इनका काम है. आस्था और व्यवस्था का समन्वय नहीं है. मैंने पहले भी कहा था कि समन्वय बैठा लें. जो गिद्ध से तुलना कर रहे हैं आप खुद देख लो.
कांग्रेस की नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं, जिसको जैसा दिखाई देता है उसने वैसा ही देखा है. मैं भी कहती हूं जिसको जैसा सुनना पसंद है वो वैसा ही सुनता है. आराधना मिश्रा मोना सरकार पर हमलावर दिखीं.