लखनऊः दिल्ली में बेतहाशा वायु प्रदूषण बढ़ने के साथ ही राजधानी के आसपास के सटे जिलों पर भी इसका असर पड़ने लगा है. यूपी में सबसे ज्यादा गाजियाबाद की आबो-हवा खराब हुई है. यहां AQI बेहद खतरनाक स्तर को पार कर चुका है. अगर यूपी के बेहद स्वच्छ हवा वाले जिलों की बात करें तो शनिवार को उसमें टॉप पर प्रयागराज और वृंदावन का नंबर रहा. चलिए जानते हैं इस बारे में.
दिल्ली में पटाखे छूटने से बढ़ा प्रदूषण: इस बार दीपावली पर रोक के बावजूद दिल्ली में जमकर पटाखे छुड़ाए गए. इसका परिणाम यह हुआ कि दिल्ली के अलावा राजधानी से सटे यूपी के मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा पर भी इसका असर पड़ा. सबसे ज्यादा घातक असर गाजियाबाद और नोएडा में नजर आया. यहां एक्य़ूआई खतरनाक स्तर को पार कर गया.
गाजियाबाद की हवा सबसे खराबः यूपी में शनिवार को यदि सबसे प्रदूषित हवा वाला कोई जिला रहा तो वह रहा गाजियाबाद. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक यहां 2 नवंबर को सुबह 8 बजे तक AQI खतरनाक स्तर 339 के स्तर पर पहुंच गया. गाजियाबाद की आबो-हवा में प्रदूषण का स्तर इतने खतरनाक स्तर पर पहुंच गया कि हालात चिंताजनक हो गए हैं. गाजियाबाद के अलावा यूपी के मेरठ का एक्यूआई 279 और गोरखपुर का एक्यूआई 259 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं हापुड़ और नोएडा का एक्यूआई चिंताजनक स्थिति से कम रहा.
यूपी के सबसे स्वच्छ हवा वाले जिले: यूपी के सबसे स्वच्छ हवा वाले जिलों की बात करें तो उसमें सबसे टॉप पर 2 नवंबर को प्रयागराज रहा. यहां का एक्यूआई 100 के अंदर रहा. वहीं, दूसरे नंबर पर झांसी रहा. यहां की आबो-हवा बेहद साफ रही.