उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्पर्म डोनेट के बदले अच्छी कमाई का झांसा देकर युवक से ठगी, अब नए हथकंडे अपना रहे साइबर जालसाज - bollywood movie vicky donor

आगरा में एक युवक के साथ फिल्म विक्की डोनर की तरह स्पर्म (शुक्राणु) डोनेट करके कमाई का लालच देकर ठगी (Forgery in Agra) का मामला सामने आया है. युवक की शिकायत पर आगरा साइबर सेल की टीम जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 11:18 AM IST

आगरा :बॉलीवुड फिल्म विक्की डोनर की तरह स्पर्म (शुक्राणु) डोनेट करके कमाई का लालच देकर साइबर ठगों ने एक युवक को ठग लिया. साइबर क्रिमिनल ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर युवक से 5 हजार रुपये लेकर उससे खाते की जानकारी और ओटीपी मांगी. संदेह होने पर युवक अपने रुपये वापस मांगने लगा तो लगा तो जालसाजों ने उसका मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. शिकायत के बाद साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है.

साइबर ठगी ताजगंज क्षेत्र के 23 वर्षीय युवक के साथ हुई. युवक ने पुलिस को बताया कि 20 दिन पहले सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा इसमें निसंतान दंपति को स्पर्म (शुक्राणु) दान देकर अच्छी कमाई का झांसा दिया गया था. इससे वह चंगुल में फंस गया. विज्ञापन पर दिए लिंक पर क्लिक पर पूरी जानकारी भर दी. इसके बाद अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने पंजीकरण शुल्क के रूप में पांच हजार रुपये जमा कराए. कहा कि स्पर्म डोनेट करके वह अच्छी कमाई कर सकता है.

ओटीपी मांगने पर हुआ शक :पीड़ित युवक ने साइबर सेल को बताया कि कॉल करने वाले युवक ने उससे पूरी डिटेल ली. इसके बाद रकम भी ली. जब उसने मोबाइल पर ओटीपी भेजकर बताने को कहा तो मुझे संदेह हुआ. मैंने उसे ओटीपी नहीं भेजा. उलटे उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर दिए गए पांच हजार रुपये मांगने शुरू कर दिए. आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर ही बंद कर लिया. इस पर साइबर ठगी का शिकार हुए युवक ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है. उसे साइबर सेल भेज दिया गया है. साइबर सेल प्रभारी सुल्तान सिंह ने बताया कि युवक की शिकायत पर छानबीन की जा रही है.

यह भी पढ़ें : आगरा: अधिकारियों का फर्जी नाम लेकर रौब जमाने वाले शख्स को जेल

यह भी पढ़ें : मर चुके शख्स की फर्जी पत्नी बनकर हड़प ली साढ़े सात बीघा जमीन, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details