आगरा :योगी सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार उनके बेटे अलौकिक उपाध्याय पर डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कर्मचारी के परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं. कर्मचारी अस्पताल में भर्ती है. आरोप है कि मंत्री के आवास पर वह बीते दो साल से ड्यूटी पर है. मंत्री के बेटे ने उसके साथ मारपीट की, गाली-गलौज की. इसके आहत होकर उसने जान देने की कोशिश की. लखनऊ तक इस मामले की गूंज है. वहीं मंत्री ने आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना है कि उनके आवास पर कोई कर्मचारी काम नहीं करता है. उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है.
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कर्मचारी दिनेश कुमार ने मंगलवार को आत्महत्या की कोशिश की. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसका इलाज चल रहा है. कर्मचारी की पत्नी ने मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के छोटे बेटे अलौकिक उपाध्याय पर मारपीट और अपमानित करने का आरोप लगाया है. उसका आरोप है कि दो साल से उसके पति मंत्री के आवास पर तैनात हैं. आए दिन मंत्री के बेटे मारपीट करते हैं. उन्हें रविवार को भी छुट्टी नहीं देते हैं. अपमान से आहत होकर पति ने जान देने का प्रयास किया है.
बता दें कि मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का विवादों से पुराना नाता रहा है. इससे पूर्व 24 नवबंर 2023 को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ शहीद आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता का पार्थिव शरीर आगरा पहुंचा था. शहीद कैप्टन के घर पर उच्च शिक्षा मंत्री सरकार की ओर से आर्थिक सहायता राशि का चेक लेकर पहुंचे थे. शहीद की मां का रो-रो कर बुरा हाल था. इस दौरान मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और पूर्व मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश शहीद की मां को 50 लाख का चेक देकर फोटो खिंचवाने लगे. इस पर शहीद की मां ने बिलखते हुए कहा था कि, मेरी प्रदर्शनी मत लगाओ. मुझे मेरा बेटा चाहिए, उसे वापस ला दो. सोशल मीडिया पर यह वीडियो आने के बाद लोगों ने इसकी आलोचना की थी.
इससे पूर्व 26 जनवरी 2023 को विशम्भर दयाल धर्मशाला में बेसमेंट की खोदाई के दौरान 6 मकान गिरने से एक परिवार के 3 लोगों मौत हो गई थी. इनमें एक 4 साल की बच्ची भी शामिल थी. सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को दो लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की थी. उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मुआवजा राशि का चेक देने पहुंचे थे. धरने पर बैठे पीड़ित मुकेश शर्मा और परिवार से मिले. मंत्री मुकेश शर्मा को चेक दे रहे थे, इस दौरान एक व्यक्ति ने मंत्री से अनुरोध किया कि, दो लाख रुपए से क्या होगा. इस पर मंत्री ने चेक वापस लेते हुए गुस्से में कहा कि, चेक लेना है तो लो. मैं दूसरे तरह का नेता हूं. मैं आरोपी को जेल भिजवा देता हूं. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था.