आगरा: शादियों (UP Marriage) का सीजन शुरू होने वाला है. शादियां शुरू होते ही शहर की सड़कों पर बैंड-बाजा -बारात (Band Baaja Baaraat ) की वजह से जाम लगने लगता है. जिससे लोगों का परेशानी होती है. इसको लेकर आगरा में यातायात पुलिस ने विशेष प्लान बनाया है. इसमें सबसे पहले शहर की लाइफलाइन एमजी रोड पर बैंड-बाजा-बारात निकालने पर प्रतिबंध कर दिया है. एमजी रोड पर स्थित चौराहों से बारात को सिर्फ चौराहा पार करने की अनुमति रहेगी. इसके साथ ही वीवीआईपी फतेहाबाद रोड पर जाम नहीं लगे. इसके लिए डायवर्जन लागू करने का प्लान ए और बी बनाया गया है. शहर में आठ मोबाइल टीम लगाई गई हैं. हर टीम में एक सिपाही और एक होमगार्ड तैनात किया गया है. इसके साथ ही शहर में दो अतिरिक्त टीआई भी निगरानी करेंगे. एमजी रोड और शहर के दूसरे रोड पर स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल के कैमरों से भी निगरानी की जाएगी.
अक्सर लगता है जामः एसीपी यातायात सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि एमजी रोड पर मैरिज होम नहीं हैं. इसके बावजूद कई बार बारातें एमजी रोड से गुजरती हैं. जिसकी वजह से जाम लगता है. एमजी रोड पर यातायात पुलिस की दो मोबाइल टीमें तैनात की जा रही हैं. जो रात में बारात निकलने पर निगरानी रखेंगी. अगर, एमजी रोड पर कहीं बरात चल रही होगी तो यातायात का संचालन करेंगी. इसके साथ ही यातायात पुलिस की दो यातायात टीमें फतेहाबाद रोड पर लगाई गई हैंं. शहर में यातायात की चार टीमें एमजी मार्ग-2 पर तैनात की गई हैं. क्योंकि, इस मार्ग पर पंचकुइयां से लेकर बोदला तक कई मैरिज होम हैं. शादियों के सीजन और आम दिनों में ही यातायात अधिक रहता है. जब इन रोड से बारात निकलती है तो लोगों को ज्यादा दिक्कत होती है. इसलिए, वहां पर यातायात की मोबाइल टीमें वाहनों को निकलवाएगीं.
फतेहाबाद रोड पर ये रहेंगे दो डायवर्जन प्लान:एसीपी यातायात सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि फतेहाबाद रोड पर अधिक होटल हैं. इसकी वजह से शादी के सीजन में यहां पर यातायात का दबाव अधिक रहता है. इसके लिए प्लान ए और बी बनाया गया है. जिससे जाम लगने की स्थिति में लागू किया जाएगा. यातायात पुलिस के प्लान ए के तहत माल रोड से फतेहाबाद रोड के बीच वाहन अधिक होने पर व्यावसायिक वाहनों को डायवर्ट करके दूसरे रूट अमर होटल, एकता चौकी और शमसाबाद रोड पर निकाला जाएगा. ऐसे ही प्लान बी के तहत अमर होटल से एकता चौकी की तरफ जाने वाले व्यावसायिक वाहनों को शमसाबाद से होकर निकाला जाएगा. यह वाहन 100 फीट नहीं मुड़ेंगे. फतेहाबाद रोड, होटल रमाडा से शहर में आने वाले व्यावसायिक वाहन रिंग रोड होकर जाएंगे.
सड़क पर वाहनों की पार्किंग पर क्रेन से उठाएंगे:एसीपी यातायात सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि शादियों में आने वाले लोग वाहनों को मैरिज होम के बाहर सड़क पर खड़ा कर देते हैं. जिसकी वजह से भी जाम लगता है. इसके लिए स्थानीय थाना पुलिस के साथ मिलकर सभी मैरिज होम संचालक और होटल संचालकों से संपर्क करके सड़क पर वाहन पार्क नहीं कराने के बारे में कहा जा रहा है जिससे मैरिज होम और होटल संचालक अपनी पार्किंग में ही वाहनों को खड़ा कराएं. जहां पर लापरवाह बरती जाएगी. वहां पर यातायात पुलिस कड़ाई से कार्रवाई करेगी. इसके लिए यातायत पुलिस क्रेन की भी मदद लेगी. शादी के सीजन में शहर में जाम ना लगे. इसके लिए एमजी रोड और फतेहाबाद रोड पर एक एक टीआई की डयूटी लगाई गई है.
UP की इस सड़क पर बैंड-बाजा-बारात की नो एंट्री, सिर्फ रोड क्रॉस की ही छूट - UP MARRIAGE NEWS
UP Marriage News: आगरा की ट्रैफिक पुलिस ने सहालग के मद्देनजर जारी किया आदेश. हर चौराहे पर निगरानी के लिए तैनात किए गए सिपाही.
प्रतीकात्मक फोटो (UP Marriage News). (photo credit: archive file photo)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 11, 2024, 8:14 AM IST
|Updated : Nov 11, 2024, 11:31 AM IST
Last Updated : Nov 11, 2024, 11:31 AM IST