उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताज महोत्सव में 'गुत्थी' और डॉ. गुलाटी ने जमाया रंग... देर रात तक गूंजे ठहाके और बजीं सीटियां - TAJ MAHOTSAV 2025

कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट विकल्प मेहता ने अक्षय कुमार की मिमिक्री करते हुए धमाकेदार एंट्री ली

ETV Bharat
ताज महोत्सव 2025 में सुनील ग्रोवर और विकल्प मेहता ने दी शानदार प्रस्तुति (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 2:14 PM IST

आगरा :ताज महोत्सव के दौरान शिल्पग्राम में मंगलवार रात का माहौल खास रहा, जब कॉमेडियन सुनील ग्रोवर उर्फ गुत्थी उर्फ डॉ. गुलाटी ने अपनी प्रस्तुति से सबको लोटपोट कर दिया. शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच पर रात 7 बजे से ही दर्शक अपनी सीटों पर बैठने के लिए पहुंचने लगे थे. जब सुनील ग्रोवर ने मंच पर एंट्री ली, तब तक वहां ढ़ेरो की संख्या में दर्शक इकठ्ठा हो गए थे. देर रात तक सुनील ग्रोवर की कामिक टाइमिंग और कॉमेडी पर दर्शक ठहाते लगाते रहे, तालियों की गड़गड़ाहट और सीटियों की आवाज से पूरा मंच गूंज उठा.

मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट विकल्प मेहता ने अक्षय कुमार की मिमिक्री करते हुए धमाकेदार एंट्री ली. फिल्म सूर्यवंशी के टाइटल ट्रैक "सूर्यवंशी" पर बाइक पर बैठकर उन्होंने अपनी प्रस्तुति शुरू की. देसी बॉय, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी पर डांस करने के बाद कॉमेडियन व मिमिक्री आर्टिस्ट विकल्प मेहता ने अक्षय कुमार की मिमिक्री की तो दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए. फिल्म राउडी राठौर का जो में बोलता हूं वो में करता हूँ... और हेराफेरी फिल्म का बाबू भईया डायलॉग सुनाया.

ताज महोत्सव में सुनील ग्रोवर उर्फ गुत्थी का जलवा (Video Credit; ETV Bharat)
गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल... : आंखों से लीजिए... गीत पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने गुत्थी के रूप में एंट्री ली तो दर्शकों की तालियां और सीटियां गूंजने लगीं. उन्होंने गाड़ी वाला आया पर से कचरा निकाल... गीत पर स्वच्छता का संदेश देने के बाद, कामिक टाइमिंग के साथ उन्होंने कहा कि मेरे हसबैंड मुझे प्यार नहीं करते. से दर्शक पेट पकड़‌कर हंसने लगे. हम सपेरे की बेटी हैं, काला जादू दिखाऊंगी पर एक्ट करके उन्होंने रंग जमाया. मंच पर जब महेश माइक लगाने आए तो उन्हें पकड़‌कर गोद में उठा लिया. सुनील ग्रोवर मंच से गए तो विकल्प मेहता ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देने के साथ बम भोले गीत पर डांस किया.डॉ. मशहूर गुलाटी ने खूब हंसाया : दूसरी बार सुनील ग्रोवर मंच पर डॉ. मशूहर गुलाटी के रूप में दर्शकों के सामने आए. नर्स के साथ मंच पर आने पर पंडाल तालियों से गूंज उठा. वह स्टेज से नीचे उत्तर आए और दर्शकों से संवाद किया. बाद में उन्होंने युवतियों व महिलाओं को मंच पर बुला लिया. रंग दे तू मोहे गेरुआ... पर लोटपोट करने वाली प्रस्तुति दी. देर रात तक शिल्पग्राम में देर सुनील ग्रोवर की कॉमेडी से ठहाके गूंजते रहे. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने दर्शकों के साथ KBC भी खेला.यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि 2025: मथुरा के रंगेश्वर महादेव: द्वापर का प्राचीन शिव मंदिर जहां भूमि से प्रकट हुए बाबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details