उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा के कैफे केबिन में छात्रा से गैंगरेप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, तीन आरोपी गिरफ्तार

Agra News: गैंगरेप के वीडियो और फोटो दिखाकर आरोपियों ने छात्रा से मांगी रकम. पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा.

up agra gangrape cafe cabin video viral 3 accused arrested police latest.
आगरा में छात्रा से गैंगरेप. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

आगराः ताजनगरी के सदर थाना क्षेत्र में परिचित युवक पर विश्वास करना एक छात्रा को महंगा पड गया. आरोपी ने कॉलेज जा रही छात्रा को रास्ते में रोका और उसे बहाने से कैफे में ले गया जहां पर आरोपी और उसके दोस्तों ने कैफे के केबिन में छात्रा के साथ गैंग रेप किया. आरोपियों ने छात्रा की आपत्तिजनक वीडियो और फोटोज खींच लिए. इसके बाद छात्रा को ब्लैकमेल करके रकम मांगी. जब छात्रा ने रुपये देने से इनकार किया तो आरोपियों ने वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. जिस पर छात्रा की तहरीर पर सदर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सदर पुलिस ने तीनों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.


क्या है मामलाः बता दें कि मामला सदर थाना क्षेत्र का है. 19 वर्षीय छात्रा और उसके परिजन ने सदर थाने में इसकी शिकायत की. इसमें बताया कि 11 नवंबर को छात्रा कालेज जा रही थी. रास्ते में परिचित यशपाल निवासी नगला जस्सा, सदर मिला. उसके साथ अरुण और प्रवीन भी थे. आरोप है कि यशपाल ने छात्रा को विश्वास में लिया और उसे कॉफी पिलाने के बहाने सदर थाना क्षेत्र की सौदागर लाइन स्थित कैफे एग्जल में ले गया. यहां पर यशपाल, अरुण और प्रवीन ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया.

ब्लैकमेल कियाःछात्रा का आरोप है कि आरोपियों ने डरा धमका कर आपत्तिजनक वीडियो और फोटोज खींच लिए. यशपाल ने कई दिन बाद पहले उससे एक हजार रुपये मांगे. जब रुपये देने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने अश्लील वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. परिजनों को आरोपियों की करतूत के बारे में बताया. इस पर परिजन के साथ छात्रा सदर थाने पहुंची. आरोपियों की करतूत और धमकी से छात्रा और उसके परिजन दहशत में हैं.

कैफे संचालक को दिया नोटिस:सदर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि छात्रा के बयान पर सौदागर लाइन स्थित एक्जल कैफे में घटना हुई है जहां पर सीसीटीवी खराब मिले हैं. जांच में कैफे में केबिन बने मिले हैं जिन्हें घंटों के हिसाब से युवक और युवतियों को दिया जाता है. इस मामले में कैफे संचालक को नोटिस दिया है. इसके साथ ही तीनों आरोपी यशपाल, प्रवीन और अरुण को रविवार शाम गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details