आगराःआगरा में देश की पंचायतों के विजन-2047 एक्शन प्लान पर मंथन को आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भाजपा के विधायक भडक गए. मंच पर जगह नहीं मिलने पर भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल और छोटेलाल वर्मा ने हंगामा किया. उन्होंने पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों की फटकार लगाई.
आगरा में बीजेपी विधायक ने अफसरों को सुनाई खरी-खरी. (video credit: etv bharat) भड़के विधायक ने क्या कहाः विधायक ने कहा कि हम नहीं होंगे तो सरकार भी नहीं होगी. हमें क्यों बुलाया था. अपमान करने के लिए बुलाया था. इस दौरान राष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल और उप्र सरकार के पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर कुछ नहीं बोल पाए.
दोनों भाजपा नेताओं की नाराजगी सुनते रहे. उनकी नाराजगी चर्चा का विषय बनी हुई है. वह वीडियो में यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि 5 बार के विधायक को नीचे और 1-2 बार के विधायक को ऊपर क्यों बैठाया गया है. वह इसे लेकर अफसरों पर खासा नाराज नजर आए.
विजन-2047 में यपी सरकार में मंत्री ओपी राजभर और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी शामिल हुए. (video credit: etv bharat) बता दें कि आगरा के एक होटल में मंगलवार को पंचायतीराज मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय सम्मेलन हो रहा है. इसमें देश की पंचायतों के माध्यम से सेवा वितरण को जमीनी स्तर पर गुणवत्तापूर्ण और सुदृढ़ बनाने पर चर्चा हो रही है.
अफसरों पर भड़के भाजपा विधायक. (photo credit: etv bharat) इसमें आठ राज्यों के पंचायत राज विभाग के मंत्री और अधिकारी राष्ट्रीय सम्मेलन में आगरा जुटे हैं. ईज आफ लिविंगः सर्विस डिलीवरी विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन में विजन-2047 के लिए एक्शन प्लान पर मंथन किया जा रहा है.
नाराज बीजेपी विधायक. (photo credit: etv bharat) अपर निदेशक प्रशासन राजकुमार ने बताया कि आगरा में एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन हो रहा है. जिमसें पंचायत राज विभाग के मंत्री और अधिकारी शामिल हो रहे हैं. ये सम्मेलन होटल ताज होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में सुबह दस बजे से शुरू हुआ.
सम्मेलन के पहले सत्र में उप्र, असम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, बिहार, कर्नाटक, असम राज्यों के प्रतिनिधि ईज आफ लिविंग को लेकर किए जा रहे कार्य की जानकारी देंगे. इसके बाद द्वितीय सत्र में सर्विस डिलीवरी के लिए आनलाइन उपलब्ध उत्पादों एवं सेवाओं के साथ नवीन प्रचलित तकनीकों के उपयोग पर चर्चा की जाएगी.
केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के मंत्री मौजूद:आगरा में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्र और अलग अलग प्रदेश के पंचायती राज के मंत्री मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य ग्रामीण जीवन को सुलभ बनाए जाने के तरीके खोजना है. जिसमें विशेषज्ञ इस पर चर्चा और मंथन करेंगे. इसके बाद ही विजन-2047 के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा. राष्ट्रीय सम्मेलन में 400 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे. जिसमेंकेंद्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, पंचायती राज्यमंत्री ओमप्रकाश राजभर, पंचायतीराज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज, संयुक्त सचिव आलोक प्रेम नागर, पंचायती विभाग के अपर मुख्य सचिव नरेंद्र भूषण समेत अन्य शामिल रहेंगे. इसके साथ ही सांसद, विधायक और ग्राम प्रधान भी मौजूद रहेंगे.
ओमप्रकाश राजभर ने की बैठकः पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण के मण्डलीय तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने पंचायत राज विभाग की समीक्षा में 15वें तथा 5वें राज वित्त आयोग के अवंटित धनराशि के सापेक्ष व्यय में तेजी लाने के साथ साथ कार्यों को मानक व गुणवत्तापूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए. निर्देश दिए कि जो भी विकास कार्य ग्राम स्तर पर कराये जा रहे हैं. उनका क्रास वेरीफिकेशन एडीओ पंचायत तथा ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से कराएं. उन्होंने सड़कों को गड्ढा मुक्त, अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं कर छात्रवृत्ति और अन्य पर अधिकारियों को निर्देश दिए.
ओपी राजभर बोले- सरकार दुधारू गाय, विपक्ष ठांट गाय:आगरा में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि यहां मंथन से जो बातें सामने आएंगी, उससे पंचायतीराज विभाग में बदलाव किए जाएंगे. उप्र के पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आगरा में जो मंथन हो रहा है. उसमें सरकार की 244 सेवाएं पर चर्चा हो रही है. उन्हें कैसे बेहतर बनाया जाए, ये चर्चा की जा रही है. जब उनसे कार्यक्रम में भाजपा विधायकों के हंगामा करने पर कहा कि ये मंच का मसला था. और कोई बात नहीं थी. सपा मुखिया अखिलेश यादव और विपक्ष पर निशाना साधते हुए बोला कि उप चुनाव में सत्ता की जीत होगी. क्योंकि सत्ता एक दुधारू गाय है. जबकि विपक्ष ठांट (ठल्ल) गाय है.
244 सेवाएं पहुंचा रहीं पंचायतें :केंद्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि देश में गांव की सरकार बेहद अहम है. जनता को सुविधाएं मिलें, इस पर पूरा जोर है. कहा कि मोदी सरकार में गांव में बेहतर सुविधांए देने पर काम तेजी से हुआ है. शौचालय के साथ ही अन्य योजनाएं इसमें शामिल हैं. उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव की चुनाव आयोग को लिखी चिठठी पर कहा कि वे कुछ भी कर सकते हैं. मगर, कौन जांच करेगा, ये पहले से निर्धारित है. जो बूथ कैप्चर कराते थे, वो अब नहीं होगा. उन्होंने भाजपा विधायकों के हंगामा करने की बात पर इतना ही कहा कि मंच पर जगह कम थी. उप्र सरकार के पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी में 244 सेंवाएं पंचायत स्तर से जनता को दी जा रही हैं. आगरा में जो चर्चा और मंथन हो रहा है. इसके बाद इसमें और सुधार व बदलाव किए जाएंगे. जो जनता के हित में होंगे.
मंच के पास सोफा लगवाए थे :उप्र के पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा विधायकों के गुस्सा होने और हंगामा करने के सवाल पर कहा कि पूरा मसला मंच का था. आगरा में जो सम्मेलन हो रहा है, उसमें विधायक, सांसद और अन्य जनप्रतिनधियों को बुलाया था. मगर, मंच पर इतने माननीय के लिए जगह नहीं थी. इसलिए, मंच के नीचे सोफा विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए लगवाए थे. जिस पर विधायकगण बैठे. तभी भाजपा की महिला विधायक जब मंच बैठ गईं तो उन्होंने इस पर विरोध किया. ये गलत था. महिला आधी आबादी हैं. मंच पर उन्हें जगह मिली तो माननीयों को ये सोचना चाहिए था. मंच को लेकर ये बर्ताव ठीक नहीं है. इसके साथ ही पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने उप चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि सत्ता को ही सबसे अधिक सीटें मिलती हैं. ये हर बार होता है.
इन राज्यों से आए प्रतिनिधि :आगरा में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में पंचायत राज विभाग के मंत्री और अधिकारी शामिल हुए हैं. जिसमें उप्र, असम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, बिहार, कर्नाटक, असम राज्यों के प्रतिनिधि आए हैं. जो ईज आफ लिविंग को लेकर किए जा रहे कार्य की जानकारी एक दूसरे से शेयर कर रहे हैं. द्वितीय सत्र में सर्विस डिलीवरी के लिए आनलाइन उपलब्ध उत्पादों एवं सेवाओं के साथ नवीन प्रचलित तकनीकों के उपयोग पर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ेंः कटेहरी उपचुनाव; अब तक सिर्फ एक बार राम लहर में जीत पाई भाजपा, ब्राह्मण-कुर्मी बाहुल्य सीट पर अति पिछड़ा कार्ड कितना असरदार?
ये भी पढ़ेंः यूपी के 67 लाख लोगों ने आज तक जमा नहीं किया बिजली बिल; 5000 करोड़ से ज्यादा का है बकाया