लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव में जहां पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक पर जोर देते हुए PDA का दम दिखाया है तो, इसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को 8 में से 7 सीट पर प्रत्याशी घोषित करते हुए पिछड़े-दलित कार्ड खेला है. पिछड़े-दलित प्रत्याशियों के जरिए भाजपा ने अपनी ताकत का एहसास करने का निश्चय किया है. कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट को छोड़कर भाजपा ने अपने कोटे की बाकी 7 सीटों को घोषित किया है.
माना जा रहा है कि शाम तक यहां पर भी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया जाएगा. बीजेपी ने सामान्य वर्ग में एक गाजियाबाद की ब्राह्मण को और कुंदरकी विधानसभा सीट से क्षत्रिय रामवीर सिंह ठाकुर कोअपना उम्मीदवार बनाया है. मझवां उपचुनाव के लिए बीजेपी ने पिछले वर्ग की महिला उम्मीदवार पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य को उम्मीदवार बनाया है.
समाजवादी पार्टी के गढ़ मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से बीजेपी ने इस बार सपा के जवाब में यादव कार्ड खेला है. यहां से अनुजेश यादव को भाजपा ने टिकट दिया है. बता दें कि अनुजेश यादव, धर्मेंद्र यादव के बहनोई है. अनुजेश इस सीट से सपा के उम्मीदवार तेज प्रताप के रिश्ते में फूफा हैं.