उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार 5 जिलों के DM को बनाएगी कमिश्नर, यूपी के 40 सीनियर IAS अफसरों को प्रमोशन गिफ्ट - IAS NEWS

UP IAS Officers Promotion: कई IAS अफसरों को कमिश्नर और सचिव रैंक पर मिलेगी प्रोन्नति. नए साल तक कई अफसरों को मिल जाएगा चार्ज.

up 40 ias officers promotion yogi government.
योगी सरकार 5 जिलों के DM को बनाएगी कमिश्नर. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 14, 2024, 11:51 AM IST

Updated : Nov 14, 2024, 2:19 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पांच बड़े जिलों के जिलाधिकारी कमिश्नर बनेंगे. इनके अलावा 35 और अधिकारी हैं जिनको कमिश्नर और सचिव रैंक पर प्रोन्नति दी जा रही है. लखनऊ, कानपुर, सीतापुर, गाजियाबाद और वाराणसी के जिलाधिकारी को प्रोन्नति दी जा रही है.इसके अलावा अनेक अधिकारियों की प्रोन्नति होने से उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बहुत बड़े बदलाव आने जा रहे हैं. इनका असर अगले 1 महीने में देखने को मिल जाएगा. उत्तर प्रदेश में पिछली बार इतनी बड़ी संख्या में प्रोन्नतियां लगभग 2 साल पहले हुई थी. जिसमें वाराणसी के तत्कालीन जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा कमिश्नर वाराणसी बना दिए गए थे.


इन अफसरों का होगा प्रमोशनः उत्तर प्रदेश नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 2009 बैच के 40 IAS अफसरो को विशेष सचिव और डीएम रैंक से प्रमोशन देकर सचिव कमिश्नर रैंक किया जाएगा. इसमें 5 जिलाधिकारी भी शामिल है. IAS सूर्यपाल गंगवार जिलाधिकारी लखनऊ, IAS एस राजालिंगम जिलाधिकारी वाराणसी, IAS इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी गाजियाबाद, IAS शैलेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी मथुरा, IAS राकेश कुमार सिंह द्वितीय डीएम कानपुर को यह प्रोन्नति बहुत जल्द मिल जाएगी.


5 जिलों को नए डीएम मिलेंगेः जिससे वे किसी मंडल में मंडल आयुक्त या किसी विभाग के कमिश्नर बना दिए जाएंगे. इस वजह से इन 5 जिलों को बहुत जल्द ही नए जिला अधिकारी मिल सकते हैं. जिससे प्रदेश की व्यवस्था में अनेक बदलाव नजर आएंगे. सभी महत्वपूर्ण जिलों के जिलाधिकारी हैं. UP में 2021 बैच के 17 IAS अफ़सरो को 4 साल की सेवा पूरी होने पर सीनियर टाइम स्केल दिया जायेगा.

कितने अफसरों को मिलेगा प्रमोशन: इसका सीधा अर्थ है कि आने वाले दिनों में 40 अधिकारियों के पदों में बदलाव किया जाएगा. जिससे उत्तर प्रदेश की ब्यूरो कृषि में बड़े परिवर्तन नजर आने लगेंगे. यह परिवर्तन उच्च स्तर पर अधिक होगा क्योंकि यह सभी अधिकारी जिला अधिकारी स्तर के हैं. जिनको कमिश्नर रैंक पर भेजा जाएगा. ऐसे में न केवल कमिश्नर रैंक पर बदलाव होगा बल्कि जिलाधिकारी स्तर पर भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

Last Updated : Nov 14, 2024, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details