लखनऊ :योगी सरकार ने रविवार की देर रात 13 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया. इसमें बीते काफी समय से साइड लाइन चल रहे आईपीएस अमित पाठक को DIG देवीपाटन परिक्षेत्र बनाया गया है. इसके अलावा लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरी को हटाकर लोक शिकायत भेजा गया है. संजय सिंघल के केंद्र प्रतिनियुक्त पर जाने के बाद स्थापना की जिम्मेदारी गृह सचिव संजीव गुप्ता को दी गई है.
क्लीन चिट मिलने के बाद अमित पाठक को मिली जिम्मेदारी :वर्ष 2007 के तेजतर्रार आईपीएस अमित पाठक को लोक शिकायत से देवीपाटन परिक्षेत्र का DIG बनाया गया है. बसपा के पूर्व सांसद अतुल राय रेप मामले में आत्मदाह करने वाली पीड़िता द्वारा तत्कालीन वाराणसी एसएसपी रहे अमित पाठक पर सुनवाई न किए जाने का आरोप लगाया गया था. 4 दिन पहले ही जांच में पाठक को क्लीन चिट मिली है. वहीं लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपराध आकाश कुलहरी को हटाकर लोक शिकायत भेज दिया गया है.
जेएसओ एन रविन्द्र ADG भ्रष्टाचार निवारण संगठन :सरकार ने यूपी पुलिस विभाग में अहम पदों में से एक स्थापना की जिम्मेदारी गृह सचिव संजीव गुप्ता को दी है. इससे पहले इस पद पर संजय सिंह तैनात थे, लेकिन उनके केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर जाने के बाद यह पद खाली था. संजीव ADG स्थापना के साथ ही DGP के जेएसओ की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. वही जेएसओ एन रविन्द्र को ADG भ्रष्टाचार निवारण संगठन बनाया गया है.