पलामूः युवाओं को झारखंडी कहकर प्रताड़ित किया जाता है! आखिर क्या वजह है कि झारखंड के युवाओं को नौकरी के लिए बाहर जाना पड़ता. यह बात केंद्रीय मंत्री सह लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने पलामू में कही है. पलामू के लेस्लीगंज में लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा का सोमवार को अनावरण किया गया है. चिराग पासवान ने रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया है.
इस दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि युवा अगर एकजुट हो जाए तो तस्वीर को बदल सकते है. झारखंड के युवा बाहर में नौकरी करने के लिए जाते हैं तो उन्हें झारखंडी कहकर प्रताड़ित किया जाता है. युवाओं को आगे आने से रोका जाता है. उन्हें भी रोका गया, उनकी पार्टी उनके परिवार को तोड़ा गया. वह शेर के बेटे हैं किसी से डरने वाले नहीं हैं. चिराग पासवान को भी तोड़ने की कोशिश की गई. जिस पार्टी को उनके पिता ने खून पसीने से सींचा था उससे भी बाहर करने की कोशिश की गई.
चिराग पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जात से उठकर जमात की बात करनी होगी, युवाओं की बात करनी होगी. उन्होंने कहा कि युवाओं के हक एवं अधिकार की लड़ाई में वह सब के कंधे से कंधे मिलाकर चलने को तैयार है. कई ऐसे लोग हैं जो युवाओं को बढ़ने में रोकना चाहते हैं.
पलामू के लेस्लीगंज में रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा हुई स्थापित