नई दिल्ली:लोगों को लाइन में लगकर जनरल कोच का टिकट न लेना पड़े इसके लिए रेलवे की ओर से यूटीएस एप बनाया गया है. लोग मोबाइल से ही अनारक्षित टिकट ले सकते हैं. अब रेलवे की ओर से जियो फेंसिंग की जा रही है. साथ ही ट्रायल भी किया जा रहा है. इसके तहत प्लेटफार्म एंट्री गेट से 5 मीटर पहले ही एप से टिकट बुक करना होगा. प्लेटफार्म पर जाने के बाद टिकट नहीं बुक होगा. वहीं, रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर के दायरे में टिकट बुक किया जा सकता है.
लोगों को अनारक्षित टिकट लेने के लिए लाइन में ना लगा पड़े इसके लिए केंद्र का रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने यूटीएस मोबाइल एप बनाया है. इस मोबाइल एप के जरिए अनारक्षित टिकट व प्लेटफार्म टिकट कैशलेस और डिजिटल तरीके से लिया जा सकता है. पहले लोग लाइन में लगकर प्लेटफार्म टिकट या अनारक्षित टिकट लेते थे, जिससे कई बार उनकी ट्रेन छूट जाती थी.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक एप्लीकेशन के प्रयोग के लिए जियो फेंसिंग की जा रही है. दिल्ली समेत अन्य बड़े शहरों के रेलवे स्टेशनों पर जियो फेंसिंग की जा रही है. इसके तहत यात्री प्लेटफार्म पर प्रवेश करने के 5 मीटर दूरी पर ही टिकट बुक कर सकते हैं. प्लेटफार्म पर जाने के बाद या ट्रेन में बैठने के बाद इस मोबाइल एप से टिकट बुक नहीं होगी.