उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में यूपी कांस्टेबल भर्ती का पेपर देने आयी महिला की जेंट्स हेल्थ वर्कर्स ने करायी डिलीवरी, बच्ची को जन्म दिया - उन्नाव में महिला की डिलीवरी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में यूपी कांस्टेबल भर्ती (UP Constable Recruitment Exam) की परीक्षा देने आयी महिला ने एग्जाम के दौरान प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी. महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने बच्ची को जन्म दिया. महिला के पति की कुछ महीने पहले मौत हो गयी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 3:23 PM IST

Updated : Feb 18, 2024, 7:05 PM IST

उन्नाव: उत्तर प्रदेश में हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार (18 फरवरी 2024) को एक महिला ने परीक्षा के दौरान एक बच्ची को जन्म दिया (Unnao woman gave birth to child during Exam). महिला कंचन नगर स्थित एक केंद्र पर परीक्षा दे रही थी. तभी महिला के पेट में अचानक दर्द होने लगा. उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने महिला की डिलीवरी करायी.

उन्नाव के बीघापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाटन गांव की रहने वाली महिला अभ्यर्थी का नाम सुनीता है. वह उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित कंचन नगर मोहल्ले में संचालित महर्षि दयानंद सरस्वती मिशन इंटर कॉलेज में पहुंची थी. वो यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर देने आई थी. परीक्षा के दौरान उसे अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. उसने इसकी जानकारी कक्ष निरीक्षक को दी.

महिला ने एग्जाम के दौरान प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी थी

इसके बाद कक्ष निरीक्षक ने केंद्र व्यवस्थापक और आला अधिकारियों को महिला के बारे में बताया. इसके बाद महिला को प्रसव के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां कोई भी महिला स्वास्थ्य कर्मी मौजूद न होने के कारण, पुरुष स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रसव रूम में ले जाकर उसकी डिलीवरी करायी. महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया.

बच्ची के जन्म के बाद महिला के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि सुनीता के पति दीपू की सितंबर 2023 में मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी. 9 माह के गर्भ से होने पर उसने एक बच्ची को जन्म दिया है. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

ये भी पढ़ें- युवती को शादी में जाने से इनकार करना पड़ा भारी, बचपन की सहेली ने फेक आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर किया बदनाम

Last Updated : Feb 18, 2024, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details