चंडीगढ़: भारतीय एयरफोर्स में अब युवा 'अग्निवीर वायु' के रूप में भर्ती होकर देश सेवा कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए उनका अविवाहित होना जरूरी है. जिला पंचकूला के उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने बताया कि अग्निवीर योजना के तहत भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु प्रवेश 02/2025 हेतु चयन परीक्षा के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.
28 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन: भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु के रूप में सेवाएं देने के इच्छुक उम्मीदवार 8 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं. इसके बात 18 अक्टूबर से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी.
वेब पोर्टल पर लॉगिन करें योग्य उम्मीदवार: योग्य उम्मीदवार अपना पंजीकरण करवाने के लिए वेबपोर्टल www.agnipathvayu.cdac.in पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां ध्यान रखना होगा कि उम्मीदवारों का जन्म 3 जुलाई 2004 से 3 जनवरी, 2008 के बीच (दोनों तिथियां सम्मिलित) होना चाहिए.
अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय: उपायुक्त ने बताया कि विज्ञान विषय के उम्मीदवारों और विज्ञान विषयों के अलावा जो उम्मीदवार हैं, उनके लिए अलग-अलग शैक्षिणक योग्यता तय की गई है. पात्र उम्मीदवार वेबसाइट पर विषय के अनुसार अपनी शैक्षिणक योग्यता की जानकारी हासिल कर सकता है.
550 रुपये समेत जीएसटी फीस: बताया गया कि उम्मीदवारों को 550 रुपये समेत जीएसटी फीस के रूप में देने होंगे. अग्निवीर वायु प्रवेश 02/2025 के लिए चिकित्सा मानक, नियम एवं शर्तें ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए निर्देश व प्रवेश स्तर की योग्यता बारे विस्तृत जानकारी और पंजीकरण के लिए www.agnipathvayu.cdac.in पर लॉगिन करना होगा.
ये भी पढ़ें- युवाओं के लिए खुशखबरी, हरियाणा में निकली 6 हजार कॉन्स्टेबलों की भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तारीख - Recruitment in Haryana Police
ये भी पढ़ें- हरियाणा में निकली पुलिस की बंपर वैकेंसी, फौरन करें अप्लाई, जानिए कैसे होगा आपका सिलेक्शन ? - Haryana Police Constable Bharti