बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में बेकाबू कार ने एक ही परिवार के 4 लोगों को कुचला, दुकान से लौट रहे थे सभी - Banka Road Accident - BANKA ROAD ACCIDENT

Road Accident In Banka: बांका में सड़क हादसा हुआ है. दुकान से घर लौटने के दौरान एक ही परिवार के चार सदस्यों को रौंद दिया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

ROAD ACCIDENT IN BANKA
बांका में सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2024, 7:00 AM IST

बांका: बिहार के बांका में सड़क हादसा हुआ है. जिले के सुईया थाना और घुठिया गांव के बीच स्थित कैफेटेरिया गेट के सामने अज्ञात वाहन के धक्के से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी भतीजी गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, दुर्घटना में मृतका का डेढ़ वर्षीय नाती और पोता को गंभीर चोटें आईं हैं.

कार ने चार लोगों को कुचला:मृतक की पहचान सुईया थाना क्षेत्र के घुठिया गांव निवासी स्वर्गीय चंद्रकिशोर सिंह की 70 वर्षीया पत्नी भवानी सिंह और बेगूसराय जिले के शाहपुर गांव निवासी रजनीश सिंह की 35 वर्षीय पत्नी पूजा सिंह के रूप में हुई है. इस दुर्घटना के दौरान मृतका पूजा सिंह का डेढ़ वर्षीय पुत्र छोटू कुमार भी दूर फेंका गया था लेकिन वह बाल-बाल सुरक्षित बच गया. वहीं, साथ चल रहे मृतका का एक पोता भी वाहन के धक्के से बच गया.

हादसे में 2 लोगों की मौत: वहीं, घटनास्थल से सभी घायलों को कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसडी मंडल ने जांच के बाद जख्मी भवानी सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से जख्मी पूजा सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया था, जहां उसकी भी मौत हो गई.

क्या बोले मृतक के बेटे?: दुर्घटना के संबंध में मृतक भवानी सिंह के इकलौते पुत्र रंजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने सुईया थाना क्षेत्र में शिवलोक के पास कांवरिया पथ पर उसकी दुकान है. दुकान से मां भवानी सिंह, चचेरी बहन पूजा सिंह सहित सभी चार लोग पैदल ही दुकान से अपने गांव घुठिया जा रहे थे. घुठिया कैफेटेरिया के पास अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया. जिसमें वाहन के धक्का से सभी सड़क किनारे फेंका चले गए.

"दुकान से सभी लौट पैदल ही घर की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उनको धक्का मार दिया. हादसे में मेरी मां और चचेरी बहन की मौत हो गई. हादसे में दो लोग बाल-बाल बचे हैं. हालांकि उनको गंभीर चोटें आईं हैं."- रंजीत सिंह, मृतक महिला के बेटे

ये भी पढ़ें:

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, रविवार को होनी थी शादी - Road accident in Banka

बांका में सड़क हादसे में युवक की मौत, 2 गंभीर, दोस्त की शादी के लिए डीजे बुक कराने जा रहे थे तीनों - Road Accident In Banka

ABOUT THE AUTHOR

...view details