बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में महिला का शव बरामद, लोगों ने गर्मी से मौत की जताई आशंका - Body Found In Kaimur - BODY FOUND IN KAIMUR

Body Found In Kaimur: कैमूर में एक अज्ञात महिला के शव को बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. शव को मोहनिया थाना क्षेत्र के बरेज गांव के पास से बरामद किया गया. मृतका की उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है.

Body Found In Kaimur
कैमूर में अज्ञात महिला का शव बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 13, 2024, 4:18 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मोहनिया थाना क्षेत्र के बरेज गांव के पास एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव की सूचना मिलते ही मौके पर गांव वालों की भीड़ जुट गई.

शव को सदर अस्पताल भेजा:इस बीच किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले लोगों को मौके से हटाया फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव भेजने के बाद पुलिस मामले की जांच और शव की पहचान करने में जुट गई है.

खेत में पड़ा मिला शव: वहीं, मामले को लेकर जानकारी देते हुए मोहनियां थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि, ''शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बरेज गांव के सिवान में एक वृद्ध महिला जिसकी उम्र 60 वर्ष है उसका शव खेत में पड़ा हुआ मिला है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.''

महिला की नहीं हो पाई है पहचान: बता दें कि अभी तक वृद्ध महिला की पहचान नहीं हो पाई है. महिला ने काले रंग का कपड़ा पहना था, उसके शरीर पर जख्म के कोई भी निशान नहीं मिले है. पुलिस शव की पहचान कराने में जुट गई है. फिलहाल पोस्टमॉर्टम के बाद शव को 72 घंटे के लिए मर्चरी हाउस में रखा जायेगा. अगर उसके बाद भी शव का पहचान नहीं हो पाता है तो उसका पुलिस द्वारा दाह संस्कार कर दिया जायेगा.

गर्मी से मौत की आशंका:वहीं, कुछ स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि तेज गर्मी के कारण महिला की मौत हो गई है. पानी नहीं मिलने के कारण महिला इस भीषण गर्मी में बेहोश हो गई होगी, किसी की नजर नहीं पड़ने के कारण उसकी जान चली गई.

इसे भी पढ़े- समस्तीपुर में बुजुर्ग महिला का सिर कटा शव बरामद, डॉग स्क्वायड के साथ जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details