नालंदा : बिहार के नालंदा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. सड़क किनारे शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला रहुई थाना क्षेत्र के डीहरा धमासंग गांव के बीच बिहटा सरमेरा मुख्यमार्ग का है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है.
नालंदा में शव बरामद : रहुई थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. पोस्टमार्टम हाउस मॉर्चरी में रखकर पुलिस पहचान कराने में जुट चुकी है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया शव देखने से प्रतीत होता है कि कहीं से हत्या कर व्यक्ति के शव को यहां लाकर ठिकाना लगा दिया गया है.
खेत जाते समय ग्रामीणों ने देखा शव :मृतक के शरीर पर जख्म के निशान भी पाए गए हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो गांव के लोग जब मौसम ठीक होने के बाद सड़क किनारे से खेत की ओर जा रहे थे, तो एक व्यक्ति का शव देखा. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधि को दी गयी. इस बीच ग्रामीणों की भीड़ अधेड़ के शव को देखने पहुंच गई.
पुलिस ने पूरे मामले पर क्या कहा ? :वहीं, घटना के संबंध में रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि, ''अज्ञात शव की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल बिहारशरीफ पोस्टमार्टम हाउस में रखकर पहचान में जुट गई है. पहचान होने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.''