जयपुर. संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस जयपुर दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने मंगलवार को आमेर महल का भ्रमण किया. डेनिस फ्रांसिस ने आमेर महल के दिवान-ए-आम, दिवान-ए-खास, शीश महल और मान सिंह महल का भ्रमण कर इन्हें अद्भूत बताया. इस दौरान आमेर महल में सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गईं. सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस जाप्ता तैनात रहा. डेनिस फ्रांसिस का सिटी पैलेस, जंतर-मंतर और हवा महल भ्रमण का भी कार्यक्रम है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने आमेर महल के इतिहास के बारे में जानकारी ली. आमेर महल के इतिहास के बारे में बारीकी से जानकर महल की जमकर तारीफ की. आमेर महल के दिवान-ए-आम, दिवान-ए-खास, शीश महल, मानसिंह महल का भ्रमण आमेर महल की स्थापत्य कला को अद्भुत बताया. इस दौरान आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र भी उनके साथ मौजूद रहे.
पढ़ें :सात समंदर पार भी राम लला की धूम, धोली मीणा ने विदेशी जमीन पर बजाई रामधुन
25 जनवरी को पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आएंगे जयपुर : 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जयपुर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 25 जनवरी को दोपहर 3:15 बजे से 5:15 बजे तक आमेर फोर्ट का भ्रमण करेंगे. इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री मोदी का जंतर-मंतर विजिट का कार्यक्रम होगा.
मोदी-मैक्रों के स्वागत की तैयारी : पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का जयपुर दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. आमेर रोड और आमेर महल में विशेष सफाई कार्य किया जा रहा है. आमेर महल में मरम्मत कार्य और रंग रोगन युद्ध स्तर पर चल रहा है. 24 जनवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आमेर महल जा सकते हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आमेर रोड की सफाई व्यवस्था और रोड लाईटों का जायजा लेंगे. आमेर महल में सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का 25 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम है. एयरपोर्ट से सीधे दोपहर 3:15 बजे आमेर महल पहुंचेंगे. दोपहर 3:15 से शाम 5:15 तक 2 घंटे आमेर महल का भ्रमण करेंगे. आमेर से शाम 5:45 बजे जंतर-मंतर पहुंचने का कार्यक्रम है. शाम 6:15 बजे हवा महल का विजिट करेंगे. शाम 6:45 बजे हवा महल से रामबाग पैलेस पहुंचने का कार्यक्रम है, फिर रात को रामबाग पैलेस में पीएम मोदी रात्रि भोज की मेजबानी करेंगे.