आगरा:मोहब्बत की निशानी ताजमहल से एक किलोमीटर की दूरी पर शिल्पग्राम सज और संवर रहा है. शिल्पग्राम में इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं हैं. ताज महोत्सव में भी राम मंदिर की झलक नजर आएगी. शिल्पग्राम के एंट्री गेट पर राम मंदिर की छवि का सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. इसके साथ ही राम मंदिर का चित्र भी शिल्पग्राम में बनाया गया है. इस साल ताज महोत्सव की थीम 'संस्कृति और समृद्धि' है.
शिल्पग्राम में इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव की तैयारियां पूरीं इसके मुताबिक, शिल्पग्राम की दीवार और खम्भों की रंगाई और पुताई के साथ ही पेंटिंग का काम तेजी से चल रहा है. मुक्ताकाशी मंच के साथ ही प्रवेश द्वार और शिल्पियों के लिए स्टॉल्स तैयार की जा रही हैं. इस बार शिल्पग्राम में हैंडीक्राफ्ट हैंडलूम उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ प्रदेश के 50 से अधिक जिलों के 'एक जिला- एक उत्पाद' (ओडीओपी) के उत्पादों की स्टॉल्स भी होंगीं. सन 1992 से ताज महोत्सव की शुरुआत हुई थी.
बाइक तथा कार रैली के साथ फारेस्ट एरिया में बर्ड वाचिंग और फोटोग्राफी भी कराई जाएगी. तब से हर साल ताज महोत्सव का 18 से 27 फरवरी तक आयोजन होता है. कोरोना संक्रमण के चलते सन 2021 में ताज महोत्सव का आयोजन नहीं हुआ था. इसके साथ ही सन 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव और आदर्श आचार संहिता की वजह से ताज महोत्सव 20 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित किया गया था.
शिल्पग्राम की दीवार और खम्भों की रंगाई और पुताई के साथ ही पेंटिंग का काम तेजी से चल रहा है. हॉट एयर बैलून की सैर संग लड़ेंगे पतंगों के पेंच: आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि, ताज महोत्सव में इस साल विजिटर्स को हॉट एयर बैलून की सैर भी शुरू की जाएगी. बाइक तथा कार रैली के साथ फारेस्ट एरिया में बर्ड वाचिंग और फोटोग्राफी भी कराई जाएगी. इसके साथ ही ताजमहल के पार्श्व में ग्यारह सीढ़ी पार्क में पहली बार दो दिवसीय काइट फेस्टिवल के साथ ही एक दिन गजल की महफ़िल भी सजेगी.
सन 1992 से ताज महोत्सव की शुरुआत हुई थी. ताज महोत्सव में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम:ताज महोत्सव में हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. ताज महोत्सव में इस बार शिल्पग्राम के साथ ही सदर, सूरसदन और ग्यारह सीढ़ी स्थित पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इस साल छह दिन का ड्रामा फेस्टिवल, गीत, संगीत नृत्य के क्षेत्र की स्थानीय कलाकारों प्रतिभाओं मंच प्रदान करने के साथ देश के जाने पहचाने बॉलीवुड के कलाकार और सिंगर भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
मुक्ताकाशी मंच के साथ ही प्रवेश द्वार और शिल्पियों के लिए स्टॉल्स तैयार की जा रही हैं. मिनी भारत के होंगे दर्शन:ताज महोत्सव के चलते आगरा में देश भर से शिल्पकार आते हैं. जो अपने उत्पादों की स्टॉल लगते हैं. महोत्सव में जहाँ फिरोजाबाद के कांच के उत्पाद, खुर्जा के मिट्टी के बर्तन, आगरा की जरदोजी और संगमरमर के उत्पाद के साथ ही लखनऊ की मशहूर चिकनकारी की भी स्टॉल लगेगी.
इसके साथ ही राम मंदिर का चित्र भी शिल्पग्राम में बनाया गया है. ताज महोत्सव में यूपी, बिहार, पंजाब, केरल समेत अन्य राज्यों के व्यंजन की फूड स्टॉल लगेंगी. जिससे शिल्पग्राम में मिनी भारत के दर्शन होंगे, इसके साथ ही बच्चों के लिए अलग-अलग तरह के झूले भी यहां पर लगाए जाएंगे. अगर, हम बात करें तो पूरे परिवार के मनोरंजन की व्यवस्था शिल्पग्राम में है.
इस साल हॉट एयर बैलून की सैर भी शुरू होगी. एंट्री फीस रहेगी 50 रुपए, चलेंगी सिटी बसें: आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि, ताज महोत्सव की टिकट में कोई बदलाव नहीं किया है. इस साल भी ताज महोत्सव में विजिटर की एंट्री टिकट 50 रुपये की है. विदेशी पर्यटक और 3 वर्ष से कम आयु के बच्चों का टिकट नहीं लगेगा. विजिटर्स इस बार ऑनलाइन भी अपना टिकट बुक कर सकते हैं. पर्यटक और विजिटर्स को परेशानी ना हो. इसलिए, सिटी बसें चलेंगी.
शिल्पग्राम में हैंडीक्राफ्ट हैंडलूम उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी ये भी पढ़ें- ताज महोत्सव 2024: कल्चरल नाइट होगी बेहद खास, देखें प्रोग्राम और कलाकारों की पूरी लिस्ट