उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में सरयू की जलधारा ने छोड़ा घाट, राम की पैड़ी में सफाई के लिए अपनाया जा रहा अनोखा तरीका - RAM KI PAIDI IN AYODHYA

एकत्रित हुए सिल्ट को साफ करने के लिए चलाया जा रहा ट्रैक्टर.

राम की पैड़ी
राम की पैड़ी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 11 hours ago

अयोध्या : सर्दी का मौसम शुरू होते ही रामनगरी में सरयू नदी का जलस्तर घटकर घाटों से दूर हो गया है. श्रद्धालुओं को स्नान करने में दिक्कत न हो इसके लिए राम की पैड़ी पर भी स्नान की व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी गई है. सिंचाई विभाग के द्वारा पैड़ी में अविरल जलधारा के अंदर बड़ी मात्रा में एकत्रित हुए सिल्ट को साफ करने के लिए नायाब तरीका निकाला है. एक ट्रैक्टर के माध्यम से जल के अंदर मंथन किया जा रहा है. इससे पानी के साथ सिल्ट भी बाहर चला जाएगा.

राम की पैड़ी में सफाई के लिए निकाला गया अनोखा तरीका (Video Credit; ETV Bharat)

प्रयागराज में प्रारंभ हो रहे महाकुंभ और आगामी मकर संक्रांति और माघ मेले में लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. जिसको प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई है, तो वही आने वाले श्रद्धालु सबसे पहले सरयू नदी में स्नान करते हैं.

अयोध्या सिंचाई विभाग के अभियंता संजय त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ 2025 में जब श्रद्धालु आएंगे तो निश्चित रूप से उनका अयोध्या आना होगा और बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. उसके लिए हमारे संगठन के द्वारा जो राम की पैड़ी बनाई गई है. इसमें अविरल जल प्रवाह होता रहता है. पंपों के माध्यम से उसको सुनिश्चित किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि राम की पैड़ी के घाटों की सफाई प्रत्येक दिन होती है और उसमें सिल्ट जो आ जाती है. उसकी सफाई रेगुलर करते रहते हैं. दर्शनार्थी और आगंतुकों को कोई समस्या ना हो, घाटों पर हम लोगों के द्वारा फ्लोटिंग बैरियर लगाए गए हैं. जिससे की जो दर्शनार्थी और नदी में नहाते है उनकी सुरक्षा के लिए फ्लोटिंग बैरियर लगाए है. नदी में जब पानी काम रहता है तो घाटों पर हमारे आदमी लगे रहते हैं, जो फ्लोटिंग बैरियर को गहराई के हिसाब से एडजस्ट करते हैं. वह क्रम लगातार हमारा चलता रहता है, ताकि दर्शनार्थी को नहाने में कोई दिक्कत ना हो.

यह भी पढ़ें:अयोध्या राम मंदिर परिसर के चारों द्वारों पर विराजेंगे गज और द्वारपाल, 8 माह में बनकर होंगे तैयार

यह भी पढ़ें :अयोध्या राम मंदिर; रामलला के पूजन में आज से 10 नए पुजारी शामिल, कई शिफ्टों में लगी ड्यूटी, जानिए शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details