कोटा के साइकिलिस्ट की अनूठी पहल कोटा.अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कोटा के अंकित अग्रवाल ने प्रण किया था कि वह 111 किलोमीटर साइकिल चलाकर रिकॉर्ड बनाएंगे. अंकित आज सुबह 111 किलोमीटर साइकिल कोटा शहर की सड़कों पर चलाई .अंकित अग्रवाल का कहना है कि भगवान श्री राम का झंडा साइकिल में लगातार 111 किलोमीटर साइकलिंग की.
अंकित ने बताया कि सुबह 4:43 बजे पर उन्होंने साइकलिंग शुरू की. करीब 6 घंटे 7 मिनट में उन्होंने अपने प्रण को पूरा किया. सुबह 4.43 बजे से साइकलिंग शुरू की और 10:50 बजे उन्होंने ये प्रण पूरा किया. अंकति का कहना है कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी आज ही के दिन हुई है, ऐसे में यह रिकॉर्ड अभी तक किसी के नाम भी नहीं हुआ है.
पढ़ें: श्री राम का वंशज जयपुर राजपरिवार, अयोध्या की सुरक्षा और संवारने के किए काम
सुबह 5 बजे शुरू की साइकलिंग: विक्रम चौक लाडपुरा स्थित अपने निवास से अंकित अग्रवाल ने साइकलिंग शुरू किया. एरोड्रम सर्किल, रेलवे स्टेशन व अनंतपुरा के कई चक्कर लगाएं. इसके बाद सीएडी चौराहा, केशवपुरा, तीनबत्ती सर्कल, जीएडी सर्किल, कल्पना चावला सर्किल होते हुए खड़े गणेशजी टेंपल, सरस डेयरी, रावतभाटा रोड, कोटा बाईपास अनंतपुरा, दादाबाड़ी चौराहा, छोटा चौराहा, गोदावरी धाम, मल्टीपरपज महादेव मंदिर, सत्येश्वर महादेव मंदिर, सरोवर टॉकीज व जयपुर गोल्डन होते हुए अपने निवास पर खत्म किया. इस दौरान अंकित ने 111.27 किलोमीटर साइकिल चलाई.
सबसे बड़ा चैलेंज, पैर जमीन पर नहीं टिकाना: अंकित अग्रवाल का कहना है कि 111 किलोमीटर साइकलिंग में काफी चैलेंज का रिकॉर्ड बनाने के लिए पैर जमीन पर नहीं टिकाना था, इसकी पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग उन्होंने करवाई है, जिसे वे रिकॉर्ड बनाने के लिए सबमिट करेंगे. अंकित ने कहा कि आज सर्दी की वजह से उनकी तबीयत भी बिगड़ गई थी, इसको लेकर वोमिटिंग भी हुई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और साइकिल चलाते रहे. इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वह अपने रिकॉर्ड के लिए रुक नहीं सकते थे, इसलिए लगातार साइकलि चलाते रहे. साथ ही उनके साथ पूरी टीम भी चल रही थी.
पढ़ें: रामलला के रंग में जयपुर हुआ राममय, रामधुनी पर झूमने लगे रामभक्त, CM-डिप्टी CM ने दी शुभकामना
पूरा परिवार रिकॉर्ड बनाने में माहिर:अंकित अग्रवाल किराना व्यवसायी हैं. वे बीते 8 सालों से साइकलिंग करते हैं और साइकिलिस्ट के तौर पर पूरे शहर में जाने जाते हैं. वह रोज करीब 50 किलोमीटर के आसपास साइकिल चलाते हैं और आज भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उन्होंने प्रण लिया था कि वह 111 किलोमीटर साइकिल चलाएंगे. अंकित आज की साइकलिंग की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई है ताकि वह वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेज सके. अंकित के नाम इससे पहले भी कई रिकॉर्ड्स नाम दर्ज हैं. उनके दोनों बेटे भी भव्य अग्रवाल साइकलिंग और लक्ष्य अग्रवाल दौड़ने में रिकॉर्ड बना चुके हैं.