मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर बैठे फ्री में अपडेट करना है आधार कार्ड में पता, इन आसान स्टेप्स से चुटकियों में होगा काम - AADHAR CARD UPDATE FREE

घर में सोफे पर बैठे बैठे चुटकियों में कर सकते हैं आधार कार्ड में पता अपडेट. बिना शुल्क 14 दिसंबर 2024 तक इन स्टेप्स से आधार कार्ड करें अपडेट.

AADHAR CARD UPDATE FREE
फ्री में अपडेट होगा आधार कार्ड में पता (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 16, 2024, 7:39 PM IST

Updated : Oct 17, 2024, 7:45 PM IST

Aadhar Card Update: बैंक में खाता खुलवाना हो या गैस कनेक्शन, सरकारी योजनाओं का लाभ चाहिए या नया मोबाइल नंबर लेना हो हर जगह आधार कार्ड (यूनिक आईडी) की जरूरत पड़ती है. देश में लगभग हर भारतीय के पास आधारकार्ड है लेकिन अगर आप अपने शहर से किसी दूसरे जिले या राज्य में रहने लगे हैं तो आधार कार्ड में भी वर्तमान पता अपडेट कराना चाहिए. इसके लिए सरकार ने देश के हर शहर और गांव में आधार सेंटर खोले हैं, जहां आधार कार्ड बनाने से लेकर उन्हें अपडेट करने तक की सुविधा मिलती है. फिलहाल सरकार ने 14 दिसंबर तक आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए लिया जाने वाला शुल्क भी माफ कर दिया है. ऐसे में आप आधार फ्री में अपडेट कर सकते हैं.

लाइन में लगने की जरूरत नहीं

अगर आप अपने आधार में कोई करेक्शन या अपडेट कराने की सोच रहे हैं और आधार केंद्र की लंबी लंबी कतारों में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं तो अब हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह आप घर बैठे ही अपने आधार कार्ड में अपने घर का पता बदल सकते हैं. आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर इंटरनेट के जरिए यह काम आसानी से निपटा सकते हैं. जिसके लिए आपको आधार कार्ड में बदलाव की सुविधा आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है. जहां आप अपने पते समेत आधार की कुछ अन्य जरूरी जानकारियों को भी बदल सकते हैं.

इन दस्तावेजों में से एक का होना जरूरी

किसी भी आधार धारक को पता बदलने के लिए वैध दस्तावेजों की आवश्यकता होती है. जिनमें पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, विकलांगता कार्ड, मनरेगा या एनआरईजीएस जॉब कार्ड प्रीपेड रसीदों सहित बिजली बिल (तीन महीने से अधिक पुराना नहीं) आदि शामिल हैं को मान्यता दी गई है. इन दस्तावेजों में से किसी एक का होना जरूरी है.

इस तरह अपडेट करें आधार एड्रेस

आधार सेंटर संचालक अनिल अष्ठानाका कहना है कि "आधार कार्ड में पता बदलने या अपडेट करने के लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको माय आधार पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपके सामने लॉग इन पेज आएगा जहां आपको वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के जरिये लॉगिन करना होगा. इसके बाद आपको अपडेट एड्रेस टैब पर क्लिक करना होगा. आपके सामने अगले पेज पर अपडेट आधार ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा."

फॉर्म सबमिट करने से पहले जांच लें दर्ज जानकारी

आधार सेंटर संचालक अनिल अष्ठानाने बताया कि "आधार अपडेट के लिए ऑनलाइन माध्यम का चुनाव करने के बाद आपके सामने जरूरी दिशा निर्देश आयेंगे. इन्हें ध्यान से पढ़ें और आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें, तब क्लिक करें. इसके बाद 'अपडेट एड्रेस' पर टिक करें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें. अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपका आधार के अनुसार वर्तमान पता लिखा होगा. इसके बाद नीचे नया पता दर्ज करें. निर्देशों के अनुसार जानकारी भरें. आखिर में वैध सहायक दस्तावेज प्रकार पर क्लिक कर स्क्रॉल करें. यहां अपने वर्तमान पता जहां आप रहते हैं और जो अपडेट कराना चाहते से संबंधित दस्तावेज का चयन कर डॉक्यूमेंट अपलोड करें. फिर 'आगे बढ़ें' पर क्लिक करें. दर्ज की हुई जानकारी का पुनः अवलोकन करें और भुगतान के लिए आगे बढ़ें."

ये भी पढ़ें:

बंद हो जाएगा आधार कार्ड? मध्य प्रदेश में रहते हैं तो 14 सितंबर तक करा लें अपडेट, ये है प्रॉसेस

बच्चों का आधार कार्ड बनाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना फ्यूचर में आएगी दिक्कतें

आधार अपडेट के लिए इतनी देनी होगी फीस

आधार कार्ड में किसी भी बदलाव के लिए शुल्क देना होता है. ऑनलाइन माध्यम से अपडेट करने पर शुल्क भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. ऑनलाइन 50 रुपये के भुगतान के बाद आपको एसआरएन (service request number) प्रदर्शित होगा. इसे अपने पास लिखकर या संभालकर रखें. आगे अपने आधार के अपडेट के विषय में जानकारी लेने के समय इसी नंबर के जरिये ट्रैक किया जा सकेगा. हालांकि आपको जानकार खुशी होगी की जिन आधार कार्ड को अपडेट हुए 10 वर्ष हो चुके हैं. 14 दिसंबर 2024 तक उन्हें अपडेट करने पर किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. यानि इन आधार को फ्री में अपडेट किया जा सकता है.

Last Updated : Oct 17, 2024, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details