पटना:अपने विरोधियों पर तीखा वार करनेवाले आरजेडी नेता और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादवअपनी भक्ति के लिए भी चर्चा में रहते हैं. कभी वो श्रीकृष्ण बन जाते हैं और तो कभी भगवान भोलेनाथ का वेश धारण कर लेते हैं. उनकी अनोखी भक्ति की चर्चा स्वयं पीएम मोदी भी कर चुके हैं. इस बीच तेज प्रताप का एक ऐसा ही अनोखा रूप देखने को मिला है जब वो दिल्ली स्थित शनिधाम में अलग अंदाज में ही रुद्राभिषेक करते नजर आए.
शिवलिंग से लिपटकर किया अभिषेकः तेज प्रताप यादव ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर ये वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दिख रहा है कि तेज प्रताप शिवलिंग से लिपटे हुए हैं और शनिधाम के महंत दाती मदन महाराज रुद्राभिषेक कर रहे हैं. रुद्राभिषेक में कुछ विशेष पदार्थों का भी इस्तेमाल किया गया है जो मान्यताओं के अनुसार भगवान भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय है.
हर हर महादेव की ध्वनि के बीच रुद्राभिषेकः वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेजप्रताप ने शिवलिंग से लिपटकर उस पर अपना सिर टिका रखा है और दाती महाराज हर हर महादेव की जयकार के साथ कभी भांग की तो कभी दूध की तो कभी गंगाजल की धारा शिवलिंग के साथ-साथ तेज प्रताप के सिर पर भी गिरा रहे हैं. इस दौरान मंदिर में उपस्थित लोग जोर-जोर से हर हर महादेव की जयकार भी कर रहे हैं.
शुक्ल पक्ष की द्वितीया को गौरी सानिध्य में रहते हैं भोलेनाथः धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रुद्राभिषेक के लिए शिव वास का फल देखना आवश्यक होता है. मान्यता है कि अलग-अलग तिथियों में भगवान भोलेनाथ का वास अलग-अलग जगहों पर होता है और उसी के अनुसार उसका फल भी होता है. रविवार को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि थी. द्वितीया तिथि में भगवान भोलेनाथ गौरी सानिध्य में रहते हैं और इस दिन रुद्राभिषेक करना सुखप्रद होता है.