राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Agri Stack योजना से खुशहाल होंगे किसान, बनेगी विशिष्ट फार्मर ID, 5 फरवरी से चलेगा अभियान - AGRI STACK SCHEME

एग्रीस्टैक योजना के तहत जयपुर जिले में किसानों के फार्मर आईडी बनाने के लिए 5 फरवरी से अभियान शुरू होगा.

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन
जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2025, 7:22 AM IST

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में किसान समृद्ध और खुशहाल होंगे. राज्य सरकार की ओर से गत 13 दिसम्बर को अजमेर में आयोजित किसान सम्मेलन में एग्रीस्टैक योजना में फामर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट के तहत किसानों के फार्मर आईडी बनाने का कार्य शुरू किया गया है. इसी कड़ी में कृषि विभाग भारत सरकार की ओर से संचालित एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत जयपुर जिले में फार्मर रजिस्ट्री अभियान का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर 5 फरवरी से शुरू होंगे. इस संबंध में जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को शिविरों के सफल आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमन पंवार ने बताया कि भारत सरकार के कृषि विभाग की ओर से संचालित एग्रीस्टैक योजना के तहत जिला जयपुर में फार्मर रजिस्ट्री अभियान का आयोजन ग्राम स्तर पर 5 फरवरी से 31 मार्च तक किया जाएगा. इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में किसानों की विशिष्ट फार्मर आईडी बनाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें.आर्थिक सर्वेक्षण में अनाज उत्पादन घटाने, दलहन, खाद्य तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि नीति में बदलाव पर विचार

उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत प्रत्येक किसान को विशिष्ट फार्मर आईडी 11 अंकों की दी जाएगी. किसानों की ओर से आईडी बनवाने के लिए आधार कार्ड, जमाबंदी, मोबाइल नम्बर की जरूरत होगी. भविष्य में किसानों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं तक आसान पहुंच करने, प्रधानमंत्री किसान एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से प्राप्त आईडी उपयोगी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details