बालोद:छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव है. पहले चरण का मतदान शुक्रवार को बस्तर लोकसभा क्षेत्र में संपन्न हो चुका है. इस बीच अन्य क्षेत्रों में वोटर्स को लुभाने के लिए सियासी दल अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं. बालोद में जनता को लुभाने के लिए विधायक संगीता सिन्हा ने पूड़ियां तलीं. इसका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि विधायक संगीता सिन्हा पूड़ियां तल रहीं हैं और आस-पास मौजूद महिलाएं कह रही हैं कि सभी पूड़ियां तल कर ही जाना है.
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में अजब गजब प्रचार, वोट के लिए बालोद की विधायक ने तली पूड़ियां - Sangeeta Sinha fried puris For Vote - SANGEETA SINHA FRIED PURIS FOR VOTE
बालोद की विधायक संगीता सिन्हा ने वोट के लिए पूड़ियां तली. विधायक का ये अनोखा अंदाज लोगों को काफी पसंद आया. इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं ने मजाक के लहजे में कहा कि सभी पूड़ियां तलकर जाना है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 20, 2024, 4:25 PM IST
शादी समारोह में विधायक ने तली पूड़ियां:दरअसल, विधायक संगीता सिन्हा कुछ दिनों पहले एक शादी समारोह में गई थीं. यहां उन्होंने कुछ महिलाओं से बातचीत की. इसके बाद विधायक खुद रसोइया के साथ पूड़ियां तलने लगी. इस दौरान महिलाओं ने मजाक में कहा कि आपको सभी पूड़ियां तलनी हैं. अब इसका वीडियो सामने आया है. वहीं, लोगों को विधायक संगीता सिन्हा का ये अंदाज काफी भा रहा है.
मनरेगा मजदूरों के साथ कुंवर सिंह निषाद ने खाया खाना:दूसरी ओर कुंवर सिंह निषाद का मजदूरों के साथ खाना खाते वीडियो कुछ दिनों पहले सामने आया था. कुंवर सिंह निषाद ने मनरेगा मजदूरों के साथ बैठकर उनका खाना खाया था. कुंवर सिंह निषाद का वीडियो भी काफी सुर्खियों में रहा. दरअसल, पूरे देश में चुनावी माहौल है. लोकसभा चुनाव से पहले वोटरों को अपने पाले में लेने के लिए सियासी दल ऐसे-ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं. इन सबसे साफ पता चलता है कि वोटरों को रिझाने के लिए नेता कुछ भी कर सकते हैं.