बिहार

bihar

ETV Bharat / state

7.5 करोड़ की लागत से पूर्णिया में बना सिंथेटिक एथलीट ट्रैक, नेशनल खेलने में खिलाड़ियों को होगा फायदा - indira gandhi stadium

Synthetic Athletic Track Inauguration: पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में केंद्रीय खेल मंत्री ने सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का उद्घाटन किया. इस ट्रैक के बन जाने से खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने में फायदा होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 10:20 AM IST

Updated : Mar 12, 2024, 12:27 PM IST

देखें वीडियो

पूर्णिया:केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पूर्णिया केनरा बैंक स्टेडियम में 7.5 करोड़ की लागत से बने सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक के मिलने से पूर्णिया और सीमांचल के युवा खिलाड़ियों को देश के लिए खेलने का मौका मिलेगा.

खेलो इंडिया प्रोजेक्ट के तहत उद्घाटन

सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन:केंद्रीय खेल मंत्री ने खेलो इंडिया प्रोजेक्ट के तहत पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन कर युवा खिलाड़ियों को तोहफा दिया है. सिंथेटिक रनिंग ट्रैक के मिलने से युवा खिलाड़ियों में एक अलग खुशी देखने को मिली. बताया गया कि अब राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा.

अब नेशनल में देंगे बेहतर प्रस्तूती: युवा खिलाड़ियों की मानें तो इसके पहले वे मिट्टी के मैदान में प्रैक्टिस करते थे. जिस वजह से नेशनल में सिंथेटिक ट्रैक पर वह सफलता हासिल नहीं कर पाते थे. उन्होंने कहा कि अब सिंथेटिक ट्रैक पर प्रैक्टिस करेंगे, जिससे वह देश के लिए बेहतर खेल पाएंगे.

सिंथेटिक ट्रैक बनने से खिलाड़ियों में खुशी

"पहले बहुत दिक्कत होती थी. मिट्टी के मैदान में दौड़ने से चोट भी लग जाता था, लेकिन अब सिंथेटिक ट्रैक पर दौड़ने से आदत बनेगी. नेशनल खेलने में भी आसानी होगी. सिंथेटिक रनिंग ट्रैक मिलने से बहुत अच्छा लगा."- शबाना खातून, खिलाड़ी

बिहार का पहला सिंथेटिक ट्रैक: वहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने बताया कि पूरे देश में खेलो इंडिया भारत सरकार की तरफ से कुछ प्रोजेक्ट सैंक्शन हुए थे, उसी के तहत पूर्णीया में बिहार का पहला सिंथेटिक ट्रैक बना है. इसके बनने से जब भी नेशनल खेलने की बात होगी तो उसमें पूर्णिया को याद किया जाएगा.

उद्घाटन मौके पर कई गणमान्य मौजूद

"उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में नेशनल और रिजनल एथलेटिक्स खेल का आयोजन किया जा सकता है. इस ट्रैक से बिहार के खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय और राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता खेलने में आसानी होगी."-प्रो. राजनाथ यादव, पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति

उद्घाटन समारोह में शामिल लोग

पूर्णिया सांसद भी रहे मौजूद: इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव के साथ पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा और युवा खिलाड़ी मौजूद रहे. इस दौरान सांसद ने कहा कि "इस ट्रैक का उद्घाटन होने से एथलीट के बच्चों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा."

ये भी पढ़ें:बिहार में होने जा रहा महिला प्रो कबड्डी लीग, 23 और 24 फरवरी को होगा चयन

Last Updated : Mar 12, 2024, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details