पूर्णिया:केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पूर्णिया केनरा बैंक स्टेडियम में 7.5 करोड़ की लागत से बने सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक के मिलने से पूर्णिया और सीमांचल के युवा खिलाड़ियों को देश के लिए खेलने का मौका मिलेगा.
सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन:केंद्रीय खेल मंत्री ने खेलो इंडिया प्रोजेक्ट के तहत पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन कर युवा खिलाड़ियों को तोहफा दिया है. सिंथेटिक रनिंग ट्रैक के मिलने से युवा खिलाड़ियों में एक अलग खुशी देखने को मिली. बताया गया कि अब राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा.
अब नेशनल में देंगे बेहतर प्रस्तूती: युवा खिलाड़ियों की मानें तो इसके पहले वे मिट्टी के मैदान में प्रैक्टिस करते थे. जिस वजह से नेशनल में सिंथेटिक ट्रैक पर वह सफलता हासिल नहीं कर पाते थे. उन्होंने कहा कि अब सिंथेटिक ट्रैक पर प्रैक्टिस करेंगे, जिससे वह देश के लिए बेहतर खेल पाएंगे.
"पहले बहुत दिक्कत होती थी. मिट्टी के मैदान में दौड़ने से चोट भी लग जाता था, लेकिन अब सिंथेटिक ट्रैक पर दौड़ने से आदत बनेगी. नेशनल खेलने में भी आसानी होगी. सिंथेटिक रनिंग ट्रैक मिलने से बहुत अच्छा लगा."- शबाना खातून, खिलाड़ी