नई दिल्ली:सोमवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली मेट्रो में सफर किया. इसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाला और मेट्रो सर्विस की जमकर सराहना भी की है. वीडियो साझा करने के साथ उन्होंने लिखा है कि शिवाजी स्टेडियम से द्वारका सेक्टर 25 तक सफर किया. 22 किलोमीटर का यह सफर महज 19 मिनट में पूरा हुआ, जिसमें सिर्फ 70 रुपये का खर्च आया. वह भारत बायो एनर्जी एवं टेक एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए द्वारका जा रहे थे.
बता दें, जल्द एनसीआर में मेट्रो के तीन और नए कॉरिडोर बनाए जाएंगे. इससे राजधानी में कनेक्टिविटी बढ़ेगी. साथ ही एनसीआर के लोगों का सफर और आसान होगा. तीनों कॉरिडोर की कंसल्टेंसी के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है.
हाल में पूर्व PM देवगौड़ा ने की थी यात्राः इससे पहले हाल में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने दिल्ली मेट्रो में सफर किया था. सफर के दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत भी की थी. दिल्ली एनसीआर के लोगों की लाइफलाइन कहीं जाने वाली दिल्ली मेट्रो की उन्होंने जमकर तारीफ भी की थी. बड़े राजनेता आए दिन दिल्ली मेट्रो में सफर कर अन्य लोगों को भी एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए परिवहन के सार्वजनिक माध्यम का प्रयोग करने की प्रेरणा देते हैं. कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मेट्रो की यात्रा की थी.