उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोबारा जीत पक्की करने में जुटीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कई गांव में लगाई चौपाल, सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं - अमेठी में स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी मंगलवार (Union Minister Smriti Irani) से दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचीं. यहां वह गांवों में संवाद यात्रा के माध्यम से चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगी.

a
a

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 8:46 PM IST

अमेठी पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

अमेठी : हाई प्रोफाइल सीट अमेठी में केंद्रीय मंत्री एवं सांसद स्मृति ईरानी अपनी जीत दोहराने के लिए पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं. केंद्रीय मंत्री मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचीं. स्मृति ईरानी सरकार की योजनाओं के साथ जन संवाद यात्रा के माध्यम से लगातार लोगों के बीच पहुंच रही हैं. मंगलवार को भी केंद्रीय मंत्री आधा दर्जन गांवों में चौपाल लगाकर हजारों लोगों से रूबरू हुईं. इस दौरान स्मृति ईरानी दीवार पर कमल का फूल बनाकर एक बार फिर मोदी सरकार लिखती हुई नजर आईं.

समस्याओं के बारे में जानकारी ले रहीं केंद्रीय मंत्री :कांग्रेस का गढ़ रही अमेठी सीट को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीजेपी के गढ़ के रूप में बदलने के लिए स्वयं मोर्चा संभाल लिया है. स्मृति ईरानी विगत कई दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों के बीच में हैं. जन संवाद यात्रा के माध्यम से स्मृति ईरानी लोगों के बीच जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रही हैं. इस दौरान भारी संख्या में लोग स्मृति ईरानी से मिलने के लिए आ रहे हैं. स्मृति ईरानी लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ले रही हैं. समस्याओं के निराकरण के लिए जिले के कई अधिकारी भी साथ में चल रहे हैं. इसी क्रम में स्मृति ईरानी मंगलवार को गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के दादरा, नेवादा, मानामदनपुर, चंदौकी, पूरब बेसरा, लोरिक पुर, सूखीबाज गढ़ गावों में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुईं.


मौके पर मौजूद रहे आला अधिकारी :इस दौरान सबसे खास बात यह रही कि जिले के कई आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. सभी गावों में अधिकारी एवं कर्मचारी केंद्रीय मंत्री के साथ आम लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए मौजूद रहे. स्मृति ईरानी ने गांव के आम लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी दिलवाई. सरकार की लाभार्थी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन भी किया.

राहुल गांधी को दी थी शिकस्त :आपको बता दें कि स्मृति ईरानी ने विगत लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को शिकस्त दी थी. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को लगभग 55 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था. अब देखना दिलचस्प होगा की अमेठी की जनता सत्ता के सिंहासन की चाभी किसे सौंपती है.


यह भी पढ़ें : किसी को कोई समस्या है तो संपर्क करें, ऑन द स्पॉट होगा समाधान; स्मृति ईरानी ने किया ऐलान

यह भी पढ़ें : स्मृति ईरानी का अमेठी में गृह प्रवेश: उज्जैन से आए पंडित ने पूजा कराई, सुख-सुविधाओं से लैस है केंद्रीय मंत्री का बंगला

ABOUT THE AUTHOR

...view details