रांचीः दो दिवसीय सांगठनिक दौरे पर झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को रांची पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि यह परिवर्तन सत्ता की भूख को दर्शाता है जो सोरेन परिवार ने दिखाया है.
दिल्ली से रांची पहुंचे शिवराज सिंह चौहान एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इतनी हड़बड़ी आखिर क्यों थी, ये सब जानना चाहते हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उनसे जवाब मांगने का काम करेगी. इससे पहले रांची एयरपोर्ट पर सांसद दीपक प्रकाश, आदित्य साहू के अलावे रांची महानगर कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया.
एयरपोर्ट से सीधे पहुंचे बूथ अध्यक्ष रिंकू पासवान के घर, किया जलपान
झारखंड दौरे पर आए बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयरपोर्ट से सीधे हटिया विधानसभा अंतर्गत हिनू मंडल के बूथ संख्या 411 के अध्यक्ष रिंकू पासवान के आवास पर गए. यहां उनके परिजनों से मुलाकात की, कुशल क्षेम जाना और जलपान भी किया. इस दौरान मीडिया से बात करते शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बूथ का कार्यकर्ता ही पार्टी का आधार है. बूथ पर संपर्क, संवाद और संघर्ष के माध्यम से पार्टी को जीत दिलाता है.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड के कार्यकर्ता पार्टी को विधानसभा चुनाव में भी जीत दिलाने के लिए संकल्पित और समर्पित है और अपार ऊर्जा से परिपूर्ण हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड में अराजकता को समाप्त कर सुराज लाना है. झारखंड में सत्तारूढ़ इंडिया गठबंधन की आलोचना करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि झामुमो सहित पूरा इंडिया ठगबंधन परिवारवाद और सत्ता की भूख से ग्रसित है.