झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत के सीएम बनने पर बोले शिवराज सिंह चौहान, कहा- यह सत्ता की भूख को दर्शाता है - Shivraj Singh Chauhan - SHIVRAJ SINGH CHAUHAN

Shivraj Singh Chauhan targeted Hemant Soren. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय झारखंड दौरे पर गुरुवार शाम रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो अपने कार्यकर्ताओं से मिलने आए हैं. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण पर उन्होंने कहा कि ये सत्ता की भूख को दर्शाता है.

Union Minister Shivraj Singh Chauhan targeted Hemant Soren for becoming CM of Jharkhand
रांची एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का स्वागत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 4, 2024, 10:24 PM IST

रांचीः दो दिवसीय सांगठनिक दौरे पर झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को रांची पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि यह परिवर्तन सत्ता की भूख को दर्शाता है जो सोरेन परिवार ने दिखाया है.

हेमंत के सीएम बनने पर बोले शिवराज सिंह चौहान (ETV Bharat)

दिल्ली से रांची पहुंचे शिवराज सिंह चौहान एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इतनी हड़बड़ी आखिर क्यों थी, ये सब जानना चाहते हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उनसे जवाब मांगने का काम करेगी. इससे पहले रांची एयरपोर्ट पर सांसद दीपक प्रकाश, आदित्य साहू के अलावे रांची महानगर कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया.

एयरपोर्ट से सीधे पहुंचे बूथ अध्यक्ष रिंकू पासवान के घर, किया जलपान

झारखंड दौरे पर आए बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयरपोर्ट से सीधे हटिया विधानसभा अंतर्गत हिनू मंडल के बूथ संख्या 411 के अध्यक्ष रिंकू पासवान के आवास पर गए. यहां उनके परिजनों से मुलाकात की, कुशल क्षेम जाना और जलपान भी किया. इस दौरान मीडिया से बात करते शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बूथ का कार्यकर्ता ही पार्टी का आधार है. बूथ पर संपर्क, संवाद और संघर्ष के माध्यम से पार्टी को जीत दिलाता है.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड के कार्यकर्ता पार्टी को विधानसभा चुनाव में भी जीत दिलाने के लिए संकल्पित और समर्पित है और अपार ऊर्जा से परिपूर्ण हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड में अराजकता को समाप्त कर सुराज लाना है. झारखंड में सत्तारूढ़ इंडिया गठबंधन की आलोचना करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि झामुमो सहित पूरा इंडिया ठगबंधन परिवारवाद और सत्ता की भूख से ग्रसित है.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सोरेन परिवार का एक ही मंत्र मैं ही रहूंगा और कोई नहीं रहेगा. झारखंड की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में पूरे 5 साल का हिसाब किताब बराबर करेगी. हेमंत सोरेन बेल पर छूटे हैं आगे कानून अपना काम करेगा. बता दें कि कि शिवराज सिंह चौहान सांगठनिक यात्रा के पहले दिन गुरुवार देर शाम हरमू मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत यादव के आवास पर जाकर परिवारजनों से भेंट मुलाकात करेंगे और रात्रि भोजन भी वहीं करेंगे.

5 जुलाई को रामगढ़ में बैठक

केंद्रीय मंत्री सह प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान 5 जुलाई को सुबह 9 बजे मंडल अध्यक्ष ओरमांझी के आवास पर जलपान करेंगे. इसके बाद 10 बजे भाजपा जिला कार्यालय रामगढ़ में पार्टी की बैठक में शामिल होंगे. शाम 5 बजे रांची प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करेंगे और देर शाम रांची से सेवा विमान द्वारा लौट जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली से धनबाद पहुंचे सांसद ढुल्लू महतोः हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, कहा- सीधे सादे आदिवासी मुख्यमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर पाए हेमंत - Lok Sabha session 2024

इसे भी पढ़ें- झामुमो में शिबू परिवार के अलावा किसी का विकल्प नहीं, हेमंत करते हैं परिवारवाद की राजनीति- नारायण दास - BJP targeted JMM

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन बने राज्य के 13वें मुख्यमंत्री, 4 जुलाई को अचानक क्यों लेनी पड़ी शपथ, दो रिकॉर्ड किया अपने नाम - Hemant Soren Oath

ABOUT THE AUTHOR

...view details