वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, कि देश के लोगों ने भाजपा को जिताने का मन बना लिया है. मुझे तो लगता है 6 चरण में ही 400 पर हो गया है. प्रधानमंत्री का 10 वर्ष का रिकॉर्ड है. प्रधानमंत्री ने 10 वर्षों में जो कार्य किया है, जिस तरह लोगों में विश्वास है, कि मोदी है तो मुमकिन है. उनकी दूरदर्शी सोच और भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प है. उन्हें देशवासियों से अपार आशीर्वाद और प्यार मिला रहा है. एक उज्जवल भविष्य के लिए पीएम मोदी की गारंटी पर इस बार फिर लोग उन्हें अपना प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं.
पीयूष गोयल बोले, हम चाहते हैं शहजादे भी राजनीति करें ताकि भारत की आस्था समझ आए - Piyush Goyal attacked opposition - PIYUSH GOYAL ATTACKED OPPOSITION
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, कि विपक्ष का ओछा वक्तव्य है, इसलिए वह ओछी राजनीति करता है. हम चाहते हैं, शहजादे भी राजनीति करे.
![पीयूष गोयल बोले, हम चाहते हैं शहजादे भी राजनीति करें ताकि भारत की आस्था समझ आए - Piyush Goyal attacked opposition Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-05-2024/1200-675-21567468-thumbnail-16x9-imagesonali.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 27, 2024, 12:03 PM IST
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीयूष गोयल ने कहा:पीयूष गोयल ने कहा, कोई भी केंद्रीय मंत्री देशभर में चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं. यदि यह लोग आकलन कर रहे हैं, तो यह समझना चाहिए, कि हमारे भाई बहनों के प्रति हमारे दिल में संवेदना है. बनारस मेरे लिए दूसरा घर है. मैं बहुत ही गरीब परिवार से आता हूं. मेरे पिताजी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. यहां से पढ़ाई करने के बाद ही पिताजी ने हम सबको उज्जवल भविष्य दिया है. मेरे ऊपर बनारस का कर्ज है, जिसको मैं बार-बार चुकाने आता हूं.
पीयूष गोयल ने कहा, हम लोग कभी विपक्ष को उस नजरों से नहीं देख सकते जिस तरह विपक्ष हमें देखता है. विपक्ष का ओछा वक्तव्य है, इसलिए वह ओछी राजनीति करता है. हम चाहते हैं शहजादे भी राजनीति करते रहे. थोड़ा उन्हें भारत की आस्था समझ में आए. अस्मिता क्या है, भारत की लोगों की आशा क्या है. आशा अपेक्षा पर खड़े होने के लिए वह भी मेहनत करें. अच्छा काम करें लोगों की दिल की बात समझें. परिवारवाद भ्रष्टाचार में लिप्त ना रहे.
इसे भी पढ़े-बलिया में अखिलेश यादव बोले- PM और यूपी के CM डगमगा रहे हैं - Akhilesh Yadav Reached Ballia