देहरादून: शनिवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय देहरादून पहुंचे. यहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मे केंद्रीय बजट में उत्तराखंड को क्या कुछ मिला इस पर विस्तार में जानकारी दी. इसके बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत की.
देहरादून पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आम बजट 2024-25 को आगामी 2047 में भारत कैसा हो उसकी आधारभूत संरचना को केंद्र में रखकर बनाया गया है. जिसका आकलन पूरी दुनिया भर के अर्थशास्त्री कर रहे हैं. उन्होंने कहा केंद्रीय बजट में मुख्य रूप से चार वर्गों का ध्यान रखा गया है. इन चार वर्गों के उत्थान के लिए बजट में प्रावधान किया गया है.उन्होंने कहा महिला, युवा और गरीब को केंद्र में रखते हुए बजट की संरचना की गई है. इस बजट की दिशा आदरणीय विवेकानंद जी की सोच और उनकी भविष्यवाणी के आधार पर रखी गई है.