गोरखपुरः केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश पासवान ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री ने दोनों केंद्रीय राज्यमंत्रियों को बधाई दी. पंकज चौधरी महराजगंज से सातवीं बार सांसद चुने गए हैं और उन्हें मोदी सरकार में लगातार दूसरी बार केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री बनाया गया है. जबकि बांसगांव से लगातार चौथी बार सांसद चुने गए कमलेश पासवान को पहली बार केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री बनाया गया है.
सीएम योगी से मुलाकात के दौरान पंकज चौधरी और कमलेश पासवान से मध्य पूर्वांचल और समूचे उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर कई बिंदुओं पर वार्ता हुई. बताया जा रहा है कि इन दोनों मंत्रियों से पूर्वांचल और खासकर उत्तर प्रदेश के लिए जो कुछ भी जनहित के लिए योजनाएं लागू की जा सकती हैं, उनको लाने पर बातचीत हुई. साथ साथ, अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में भी मंत्रालय से जुड़े कार्यों और परियोजनाओं को धरातल पर उतारकर जनता को बड़ा तोहफा और संदेश देने के लिए भी बातचीत हुई है.