केन्द्र सरकार किसानों को देगी बड़ा तोहफा (photo etv bharat makrana) मकराना. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी मंगलवार को मकराना दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. अब केन्द्र किसानों से बड़े स्तर पर एमएसपी पर अनाज खरीदने की तैयारी कर रही है.
भागीरथ चौधरी मंत्री बनने के बाद पहली बार मकराना आए थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को भाजपा पार्टी संगठन के लिए तत्परता से कार्य करने और केंद्र और राज्य सरकार की हर योजना से आम नागरिकों को लाभान्वित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास की ओर अग्रसर है. कृषि क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी दिनरात काम कर रहे हैं. सरकार किसानों के हित को लेकर बड़े कार्य कर रही है. वे शीघ्र ही जनता के सामने होंगे. इसमें किसानों से अनाज एमएसपी दर पर बड़े स्तर पर खरीद किया जाएगा, क्योंकि किसान खुश रहेगा तो देश में खुशहाली आएगी.
पढ़ें: राजस्थान के 65 लाख किसान होंगे लाभान्वित, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी बोले- 100 दिन के रोड मैप में 'अन्नदाता' के लिए खास तैयारी
नीलगाय अभयारण्य बनाएंगे:उन्होंने किसानों की समस्या को देखते हुए बताया कि राजस्थान में बड़े स्तर पर नीलगाय से किसान परेशान है. इसके लिए सरकार जगह-जगह नीलगाय अभयारण्य खोलने पर काम कर रही है. साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर तथा नगरीय निकाय स्तर पर भी गोवंश के लिए नंदी अभयारण्य खोलने पर काम किया जा रहा है. केन्द्रीय मंत्री ने किसान कल्याण के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का भी बखान किया. इस दौरान पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया ने भी विचार प्रकट किए.
माता मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे: इससे पहले केन्द्रीय मंत्री चौधरी का मकराना के जाखली चौराहे पर पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. बाद में केंद्रीय मंत्री उपखंड के गेहढा कलां गांव स्थित खुड़द माता मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. यहां पूजा अर्चना करने के बाद भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ. केंद्रीय मंत्री चौधरी ने करणी-इन्द्रेश मातेश्वरी के दर्शन कर मातारानी की जोत व आरती की. मन्दिर के महन्त पूर्व सरपंच भेंरूदान सिंह रत्नु ने माता के दरबार में उनका स्वागत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित किसान व नागरिक मौजूद थे.