उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा के 208 वर्ष पुराने नंदा देवी मेले की हुई शुरुआत, केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा ने किया उद्घाटन, MLA तिवारी ने की ये मांग - Almora Nanda Devi Mela - ALMORA NANDA DEVI MELA

Nanda Devi Fair begins in Almora अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने अल्मोड़ा के ऐतिहासिक नंंदा देवी मेले का उद्घाटन किया. आज मंदिर के पुजारी कदली वृक्ष के लिए रौलाकोट जाएंगे. मंगलवार को केले के पेड़ों से मूर्तियां बनाई जाएंगी. सांसद अजय टम्टा ने 208 साल पुराने अल्मोड़ा के नंदा देवी मेले को राज्य का एकता का माध्यम बताया. विधायक मनोज तिवारी ने नंदा देवी मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की.

Nanda Devi Fair begins
अल्मोड़ा समाचार (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2024, 1:46 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 5:29 PM IST

नंदा देवी मेले की हुई शुरुआत (Video- ETV Bharat)

अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के पौराणिक एवं ऐतिहासिक नंदा देवी मेला का शुभारंभ हो गया है. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने नंदा देवी मंदिर में पहुंचकर माता के दर्शन किए और मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु भी मौजूद थे. वहीं देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोगों ने आनंद लिया.

अल्मोड़ा में मां नंदा देवी मेले का शुभारंभ: नंदा देवी मेले की शुरुआत पंचमी से की जाती है. इस दौरान चंद राजाओं के वंशज माता के मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने सांस्कृतिक एवं धार्मिक मां नंदा देवी मेले का उद्घाटन किया. पंचमी को चंद राजाओं के वंशज परिवार के लोगों ने काशीपुर से अल्मोड़ा नंदा देवी मंदिर में पहुंचकर विधि विधान के साथ पूजा अनुष्ठान किया.

मंगलवार को होगा मूर्ति निर्माण: सोमवार षष्ठी के दिन आज शाम को माता की मूर्ति निर्माण के लिए कदली वृक्षों (केले के पेड़) को आमंत्रण देने के लिए मंदिर पुजारी रैलाकोट गांव जाएंगे. यहां विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ उनको आमंत्रण दिया जाएगा. मंगलवार को इन्हें मंदिर में लाकर पूजा अर्चना के बाद मां नंदा सुनंदा की मूर्ति का निर्माण किया जाएगा. इस मेले के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने सभी को 208वें नंदा देवी महोत्सव-2024 की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा का नंदा देवी का मेला ऐतिहासिक और सांस्कृतिक है. अल्मोड़ा चंद राजाओं की राजधानी रही है. कुमाऊं की संस्कृति बुजुर्गों से हम तक ऐसे ही मेलों के माध्यम से पहुंची है. यह परंपरा आने वाली पीढ़ियों तक अनंत समय तक चलती रहेगी.

सांसद अजय टम्टा ने बताया मेले का ऐतिहासिक महत्व: अजय टम्टा ने कहा कि इसका प्रभाव हमारे पूरे कुमाऊं, गढ़वाल के वासियों के अंदर है. माता का आशीर्वाद हमें मिलता रहेगा. वहीं इस दौरान विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि अल्मोड़ा का नंदा देवी मेला 208 वर्ष पूर्व से चलता चला आ रहा है. उन्होंने कहा कि इस मेले का धार्मिक ऐतिहासिक महत्व है. उन्होंने इस मेले को राजकीय मेला घोषित करने को मांग की.
ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने किया 'नंदा देवी लोकजात मेले' का शुभारंभ, चमोलीवासियों को दी कई सौगात

Last Updated : Sep 9, 2024, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details