पलामू:केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन सोमवार की देर शाम पलामू पहुंचे. पलामू डीसी शशि रंजन ने सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री तीन दिवसीय दौरे पर पलामू पहुंचे हैं.
केंद्रीय मंत्री सोमवार की देर रात पलामू में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पलामू में विभिन्न परियोजनाओं का जायजा लेंगे और सरकारी अधिकारियों के साथ उनकी समीक्षा करेंगे. मंगलवार को ही केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन समाहरणालय के ए ब्लॉक में जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद टाउन हॉल में सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे.
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री पलामू के हरिहरगंज स्थित स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे और स्ट्रॉबेरी की खेती के बारे में जानकारी जुटाएंगे. इस दौरान वे अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण करेंगे.
बुधवार को केंद्रीय मंत्री पलामू सदर अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री के दौरे को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है. पलामू जिला सूचना एवं संपर्क पदाधिकारी असीम कुमार ने रांची एयरपोर्ट से केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया. रांची से वे मंत्री के साथ पलामू के लिए रवाना हुए थे. केंद्रीय मंत्री पलामू परिसदन में बैठक करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. केंद्रीय मंत्री पलामू में रेलवे फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण की समीक्षा भी करेंगे. मंत्री मोहम्मदगंज में निर्माण स्थल का निरीक्षण भी करेंगे.