उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, लैंसडाउन में किया डॉप्लर रडार का लोकार्पण - Union Minister Kiren Rijiju

Doppler radar in Lansdowne, Union Minister Kiren Rijiju in Lansdowne केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू आज लैंसडाउन पहुंचे. लैंसडाउन में किरेन रिजिजू ने डॉप्लर रडार का लोकार्पण किया. इस दौरान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहे.

Doppler radar inaugurated in Lansdowne ​
लैंसडाउन में डॉप्लर रडार का लोकार्पण

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 23, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 4:28 PM IST

लैंसडाउन में डॉप्लर रडार का लोकार्पण

कोटद्वार: भारत सरकार के केन्द्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू आज कोटद्वार पहुंचे. किरेन रिजिजू के कोटद्वार पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कोटद्वार पहुंचने के बाद किरेन रिजिजू ने बताया लैंसडाउन कैंट बोर्ड में डॉप्लर रडार का शुभारंभ किया जाना है. उन्होंने कहा उत्तराखंड हिमालयन राज्य होने से प्राकृतिक दैवीय आपदाओं के लिए लिहाज से खतरनाक जोन है. लैंसडाउन में डॉप्लर रडार लगने से प्राकृतिक आपदाओं की घटनाओं की सटीक जानकारी मौसम विभाग को मिल सकेगी.

लैंसडाउन में डॉप्लर रडार लगने के बाद प्राकृतिक आपदाओं की सटीक जानकारी मिलने से मौसम विज्ञान विभाग प्राकृतिक आपदाओं से निजात मिल सकेगी. लैंसडाउन में सैन्य छावनी होने से डॉप्लर रडार लगने से सेना को भी मदद मिलेगी. लैंसडाउन पहुंचकर किरेन रिजिजू ने मौसम विभाग विभाग के विशेषज्ञ टीम के साथ डॉप्लर रडार का मुआयना किया. जिसके बाद जनपद पौड़ी के लैंसडाउन कैंट क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने डॉप्लर रडार का लोकार्पण किया.

बता दें उत्तराखंड में लगातार बादल फटने भूस्खलन व अत्याधिक वर्षा होने से प्राकृतिक घटनाओं में इजाफा हुआ है. बीते वर्ष कोटद्वार, यमकेश्वर लैंसडाउन तहसीलों में भीषण आपदा देखने को मिली. आपदा में यमकेश्वर कोटद्वार विधानसभा में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ. उत्तराखंड के लैंसडाउन में लगने वाला यह तीसरा रडार है.

पढे़ं-नेचुरल डिजास्टर से बचने की 'गारंटी' डॉप्लर! उत्तराखंड में लगेंगे पांच छोटे रडार, प्रस्ताव पर मुहर का इंतजार

पढ़ें-चारधाम यात्रा में कैसे होगी मौसम की सटीक भविष्यवाणी? डॉप्लर रडार की खराबी बनी 'मुसीबत'

Last Updated : Feb 23, 2024, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details