कोटद्वार: भारत सरकार के केन्द्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू आज कोटद्वार पहुंचे. किरेन रिजिजू के कोटद्वार पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कोटद्वार पहुंचने के बाद किरेन रिजिजू ने बताया लैंसडाउन कैंट बोर्ड में डॉप्लर रडार का शुभारंभ किया जाना है. उन्होंने कहा उत्तराखंड हिमालयन राज्य होने से प्राकृतिक दैवीय आपदाओं के लिए लिहाज से खतरनाक जोन है. लैंसडाउन में डॉप्लर रडार लगने से प्राकृतिक आपदाओं की घटनाओं की सटीक जानकारी मौसम विभाग को मिल सकेगी.
लैंसडाउन में डॉप्लर रडार लगने के बाद प्राकृतिक आपदाओं की सटीक जानकारी मिलने से मौसम विज्ञान विभाग प्राकृतिक आपदाओं से निजात मिल सकेगी. लैंसडाउन में सैन्य छावनी होने से डॉप्लर रडार लगने से सेना को भी मदद मिलेगी. लैंसडाउन पहुंचकर किरेन रिजिजू ने मौसम विभाग विभाग के विशेषज्ञ टीम के साथ डॉप्लर रडार का मुआयना किया. जिसके बाद जनपद पौड़ी के लैंसडाउन कैंट क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने डॉप्लर रडार का लोकार्पण किया.