राज्य और केन्द्र सरकार के बेहतर समन्वय से छत्तीसगढ़ का होगा तेजी से विकास : मनोहर लाल खट्टर - khattar Meeting In Raipur - KHATTAR MEETING IN RAIPUR
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने छत्तीसगढ़ सरकार को राज्य के विकास में तेजी लाने के लिए केंद्रीय निधि का पूरा और समय पर उपयोग करने की सलाह दी है. मंत्रालय में आयोजित बैठक में खट्टर ने छत्तीसगढ़ के बिजली और शहरी विकास क्षेत्रों में चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की है.
रायपुर में मनोहर लाल खट्टर (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर बुधवार को नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में आयोजित बैठक में शामिल हुए. इस दौरान खट्टर ने छत्तीसगढ़ में ऊर्जा तथा शहरों में आवास व जनसुविधाएं विकसित करने किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इसके साथ ही खट्टर ने केंद्र और छत्तीसगढ़ सराकर के बीच बेहतर समन्वय की वकालत की. उनका मानना है कि इससे राज्य के विकास कार्यों में तेजी आएगी.
केन्द्र और राज्य के बीच समन्वय पर दिया जोर : केन्द्रीय विद्युत तथा आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने मंत्रालय में आयोजित बैठक में कहा, "राज्य और केन्द्र सरकार के बेहतर समन्वय से छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास होगा." उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य में विकास योजनाओं को लेकर केन्द्र सरकार की ओर से कोई कठिनाई नहीं आएगी. दोनों सरकारें बेहतर समन्वय से काम करेंगे.
केंद्रीय निधि का पूरा उपयोग करने दी सलाह :करने केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने छत्तीसगढ़ सरकार को भारत सरकार द्वारा दी जा रही सभी निधियों और अनुदानों का पूरी तरह से उपयोग करने को कहा है. खट्टर ने कहा, "छत्तीसगढ़ में बिजली और आवास से संबंधित सभी आवश्यकताएं पूरी करने के लिए भारत सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में अनेक सुधारवादी कदम उठाएं जा रहे हैं. जनआकांक्षाओं के अनुरूप काम किए जा रहे हैं."
"लोगों को सस्ती और पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने केन्द्र सरकार अनेक अनुदान योजनाएं संचालित कर रही है. सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भी कई योजनाएं हैं. राज्य में जिस तेजी से काम होंगे, उसी तेजी से भारत सरकार द्वारा राशि जारी की जाएगी." -मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री
नया रायपुर और रायपुर के बीच ई-बस चलाने का सुझाव : केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बैठक में क्लिीन सिटी के तहत रायपुर को मिली 100 बसों का उपयोग नया रायपुर और रायपुर के बीच चलाने का सुझाव दिया. उन्होंने विद्युत विभाग के अंतर्गत लाइन-लॉस को कम करने के लिए किए जा रहे कार्यों, स्मार्ट मीटर की स्थापना, विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्रों में विद्युतीकरण और बिजली उत्पादन के लिए कोयला की उपलब्धता की समीक्षा की.
केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आवासन व शहरी कार्यों के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि, अमृत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम ई-बस सेवा, स्मार्ट सिटी मिशन और राष्ट्रीय शहरी विकास मिशन के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने इन योजनाओं के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया.
सीएम साय ने बिजली उत्पादन बढ़ानेका दिया भरोसा : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बैठक में केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल को धन्यवाद देते हुए कहा, "कार्यभार सम्भालने के एक माह के भीतर ही वे यहां विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. उनके सहयोग से राज्य में विकास की गति को तेज करने में मदद मिलेगी. बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य में तेजी से काम हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ जल्द ही ’पॉवर सरप्लस स्टेट’ का दर्जा वापस पा लेगा."
"प्रदेश में पिछले छह महीनों में किसानों और छोटे कामगारों के लिए बिजली की उपलब्धता में सुधार आया है. किसानों को 3 एचपी तक कि सिंचाई पंपों में सालाना 6 हजार यूनिट तक और तीन से पांच एचपी के पंपों में साढ़े सात हजार यूनिट तक बिजली बिल में छूट दी जा रही है." - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत स्वीकृति के लिए लंबित 19 हजार 906 आवास और विकसित भारत संकल्प यात्रा में एकत्रित आवेदनों के अनुरूप राज्य को पुनरीक्षित केन्द्रांश के साथ करीब 50 हजार आवासों को प्राथमिकता से स्वीकृत करने का अनुरोध किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि आज की यह बैठक राज्य में ऊर्जा और शहरी विकास को नई गति प्रदान करेगी.