हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के पंचकूला से राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ, जेपी नड्डा बोले- टीबी को हराना है - TB ERADICATION CAMPAIGN

हरियाणा के पंचकूला पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हरियाणा सीएम की मौजूदगी में 100 दिवसीय राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम शुरू किया.

Union Minister JP Nadda launches 100 day National TB elimination campaign from Panchkula Haryana CM Nayab Singh Saini
हरियाणा के पंचकूला से राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 7, 2024, 7:52 PM IST

पंचकूला :हरियाणा के पंचकूला से आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने 100 दिवसीय राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ,स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, परिवहन मंत्री अनिल विज, कालका विधानसभा से विधायक शक्ति रानी शर्मा मौजूद रहीं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि देश से टीबी को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है. इस अभियान को देश के 347 जिलों में चलाया जाएगा.

हरियाणा से टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत :टीबी मुक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हरियाणा टीबी मुक्त बनने के लिए एक विशेष अभियान का साक्षी बन रहा है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा ने हरियाणा को चुनते हुए यहां की धरती से टीबी उन्मूलन अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने कहा मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम इस अभियान को सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे. हमें खांसी और बुखार जैसे लक्षण को नजर अंदाज करने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग करना सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि टीबी के खिलाफ लड़ाई में कोई भी पीछे ना रहे, ये सरकार का मकसद होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में साल 2014 के बाद से भारत ने नई सोच और अप्रोच के साथ टीबी के खिलाफ युद्ध शुरू किया है. पिछले 10 सालों में भारत ने TB के खिलाफ काफी काम किया है.

हरियाणा में टीबी मरीजों का मुफ्त इलाज :हरियाणा में 1,30,000 TB टेस्ट किए गए थे, जिसमें से 49,018 मरीज पाए गए,हम जितना TB का गहन टेस्ट करेंगे उतने अधिक टीबी मरीज मिलेंगे. टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए हर मरीज की पहचान कर उसका इलाज करना जरूरी है. इस दिशा में हम फार्मूले टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं. टीबी के मरीजों को सरकारी और निजी क्षेत्र में आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज भी दिया जा रहा है. ऐसे मामलों में जहां मरीज आयुष्मान योजना के लिए पात्र नहीं है उनका भी मुफ्त इलाज किया जाता है.

टीबी मुक्त अभियान की शुरुआत : वहीं टीबी उन्मूलन अभियान कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि आज हम टीबी मुक्त अभियान का प्रारंभ कर रहे हैं. इससे देश को टीबी मुक्त करने की मुहिम को गति मिलेगी. मुझे सौभाग्य मिला है कि इस अभियान की शुरुआत हरियाणा की धरती से कर रहा हूं और पूरा देश इससे जुड़ा है. उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त करके स्वस्थ देश बनाने में आज का दिन मील का पत्थर साबित होगा. जेपी नड्डा ने कहा कि 60 के दशक में टीबी का मतलब डेथ का निमंत्रण था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समस्या चलती रहे और हम भी चलते रहे, ये नहीं चलेगा, इसलिए रणनीति को बदलना होगा और इलाज और तकनीक को बदला गया है.

हरियाणा से 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ (Etv Bharat)

हरियाणा सीएम की पीठ थपथपाई :जेपी नड्डा ने कहा कि टीबी मुक्त अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मजबूत रणनीति के तहत काम शुरू किया है. टीबी की जांच पहले जिला स्तर पर सरकारी अस्पताल में होती थी लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्र की हेल्थ डिस्पेंसरी में भी इसकी जांच शुरू की गई. देश में 1 लाख 73 हज़ार जगहों पर टीबी की जांच शुरू हुई है.देश में 2014 तक 293 जांच लेबोरेटरी थी जो आज बढ़कर 8293 हो चुकी है. ट्रीटमेंट का सक्सेस रेट भी बढ़कर 87 प्रतिशत हो चुका है. जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य क्षेत्र में हरियाणा में किए जा रहे कार्यों की सराहना की. जेपी नड्डा ने हरियाणा सरकार को स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी और सीएम की पीठ थपथपाई.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024: "मिनी हरियाणा" में आए मेहमानों को भाया हरियाणवी फूड, बोले- "पिज्जा-बर्गर छोड़ो, ये खाओ "

ये भी पढ़ें :हरियाणा के पानीपत आएंगे मोदी, "बीमा सखी योजना" का करेंगे शुभारंभ, जानिए कैसे घर बैठे धनवान बनेंगी महिलाएं

ये भी पढ़ें :हरियाणा में संदूक में मिली लाश, महिला फरार, 10 महीने पहले गायब हुआ था रिटायर्ड रेलवे कर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details