पटना:कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले जीतनराम मांझी अब 'झारखंड की राजनीति के मांझी' कहे जाने वाले चंपाई सोरेन के समर्थन में खड़े हो गए हैं. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा कर हेमंत सोरेन के खिलाफ बगावत करने वाले पूर्व सीएम के फैसले को सही ठहराया है. साथ ही कहा कि चंपाई दा वास्तव में टाईगर हैं और हमेशा ही टाईगर रहेंगे.
"चंपाई दा आप टाईगर थे, टाईगर हैं और टाईगर ही रहेंगें, एनडीए परिवार में आपका स्वागत है. जोहार टाईगर"-जीतनराम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार
हेमंत के खिलाफ चंपाई ने खोला मोर्चा:झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. माना जा रहा है कि वह आने वाले समय में बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. वैसे नई बनाने की भी चर्चा जोरों पर है. फिलहाल वह दिल्ली में हैं. चंपाई ने एक दिन पहले एक्स हैंडल पर पोस्ट लिखकर अपना दर्द साझा किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि किस तरह से उनको अपमानित कर मुख्यमंत्री के पद से हटाया गया है. ऐसे में उनके सामने राजनीति से संन्यास, नया संगठन बनाने या किसी अन्य दल से जुड़ने का विकल्प बचा है.
क्यों सीएम पद से हटे चंपाई?: दरअसल, जनवरी महीने में जमीन घोटाले में तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन को जेल जाना पड़ा था, जिस वजह से चंपाई सोरेन का नया मुख्यमंत्री बनाया गया था. वहीं, जमानत मिलने के बाद जुलाई में चंपाई की जगह वह फिर से सीएम बन गए. हेमंत ने अपनी कैबिनेट में चंपाई को भी जगह दी लेकिन पार्टी के इस फैसले से चंपाई सोरेन खुश नहीं थे. हालांकि उस समय तो उन्होंने खुलकर नाराजगी जाहिर नहीं की लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह हेमंत और जेएमएम के संपर्क में नहीं हैं.