राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री ने किया हिंदुस्तान काॅपर प्रोजेक्ट का निरीक्षण, कहा-कोलिहान खदान हादसे के बाद नई तकनीक का होगा उपयोग

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को हिंदुस्तान काॅपर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने अन्य प्लांट का भी निरीक्षण किया.

Union Minister visited Kolihan area
केंद्रीय मंत्री ने किया हिंदुस्तान काॅपर प्रोजेक्ट का निरीक्षण (ETV Bharat Khetri)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 28, 2024, 4:31 PM IST

खेतड़ी/नीमकाथाना: केंद्रीय खान मंत्री ने गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर खेतड़ीनगर आए. इस दौरान उन्होंने खेतड़ी काॅपर प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर 800 केवी सोलर प्लांट का उद्धघाटन किया. केंद्रीय खान एवं कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी खेतड़ीनगर स्थित काॅपर प्रोजेक्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्मेलटर प्लांट, कंस्नटेटर प्लांट का निरीक्षण किया.

कोलिहान खदान हादसे के बाद क्या लिया सबक (ETV Bharat Khetri)

इसके बाद केंद्रीय मंत्री रेड्डी 6 माह पूर्व कोलिहान खदान में हुए हादसे का निरीक्षण करने पहुंचे. कोलिहान खदान में 14 मई को लिफ्ट टूटने से हादसा हो गया था. इस दौरान मंत्री ने आगामी कार्य के दौरान सबक लेकर नई तकनीक के जरिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हादसे से सबक लेते हुए आगामी समय में नई तकनीक से काम होगा.

पढ़ें:कोलिहान खदान हादसे की उच्च स्तरीय जांच शुरू, 4 अलग-अलग टीमें कर रही हैं जांच - Kolihan mine accident

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का विजन है कि कॉपर के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रहना है. आगामी 25 साल में देश को विकसित बनाए जाने के लिए प्रत्येक सेक्टर को मजबूत बनाया जा रहा है. हिंदुस्तान काॅपर लिमिटेड संयंत्र को लेकर जो भी समस्याएं सामने आ रही हैं, उनके बारे में जानकारी जुटाकर जल्द ही बेहतर कार्य किया जाएगा. एचसीएल के विकास, प्रोडक्शन को बढ़ावा देने, कर्मचारी हितों को लेकर दिल्ली में एक बैठक कर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी.

पढ़ें:कोलिहान खदान से सुरक्षित बाहर निकाले गए 14 लोग, एक की मौत - Kolihan Mine Lift Collapses

विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि यह हिंदुस्तान काॅपर लिमिटेड एशिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. तांबे की क्वालिटी सबसे बेहतर होने के बावजूद भी प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया था. इसके बंद होने से आज रोजगार का संकट पैदा हो रहा है. आमजन की भावनाओं को देखते हुए इस प्रोजेक्ट को पुनर्जीवित कर रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जाने चाहिए.

पढ़ें:Accident in Jhunjhunu: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में बड़ा हादसा, कोलिहान खदान में 100 फीट नीचे गिरा कर्मचारी...गई जान

इस दौरान केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने गोठड़ा पीएचसी परिसर में 15 लाख रुपए की लागत से बने हाल व 800 केवी सोलर प्लांट का उद्धघाटन किया. इस मौके पर सीएमडी घनश्याम शर्मा, कलेक्टर शरद मेहरा, ईकाई प्रमुख जीडी गुप्ता, डायरेक्टर माइनिंग संजीव सिंह, हरिराम गुर्जर, शेर सिंह निर्वाण, धर्मा पहलवान, विष्णु चेतानी, विपिन शर्मा, बिडदूराम, श्याम लाल सैनी, पीड़ी बोहरा, प्रभू गुर्जर, बीसीएमओ डॉ हरीश यादव, डॉ महेंद्र सैनी, हसरत हुसैन सहित अनेक लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details