गोरखपुर : केंद्रीय पेट्रोलियम एवं शहरी आवास विकास मंत्री हरदीप पुरी शुक्रवार को गोरखपुर में पूर्वांचल के पहले सीबीजी प्लांट के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे. इस दौरान हरदीप पुरी ने कहा है कि, आने वाले समय में उत्तर प्रदेश ग्रीन हाइड्रोजन गैस के इन्वेस्टमेंट का सबसे बड़ा केंद्र होगा. यहां पर 100 से अधिक कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) के भी प्लांट लगाए जाएंगे. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने जमीन मुहैया कराई है. जिस पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने अपनी सहमति दी है. यह ऊर्जा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में बड़ा अवसर लेकर आएगा. इससे न सिर्फ रोजगार सृजन होगा बल्कि, पर्यावरण संरक्षण से लेकर किसानों, नौजवानों की आय में यह वृद्धि भी देगा.
उत्तर प्रदेश का बड़ा योगदान :उन्होंने कहा कि जब देश 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने की ओर आगे बढ़ रहा है तो उत्तर प्रदेश उसमें एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि भारत के आर्थिक विकास में उत्तर प्रदेश का बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के अलावा शहरी विकास से जुड़ी योजनाओं में, उत्तर प्रदेश को वह भी बहुत कुछ देना चाहते हैं. क्योंकि इसी प्रदेश ने उन्हें राज्यसभा में चुनकर भेजा है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशन में, केंद्र सरकार की योजनाओं को वास्तविकता के साथ धरातल पर उतरकर सीएम योगी ने, इस प्रदेश को विकास के पथ पर काफी आगे बढ़ा दिया है.
जैविक खाद का होगा उत्पादन :उन्होंने कहा कि सीबीजी प्लांट पर्यावरण की रक्षा, किसानों की आमदनी बढ़ाने और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा प्रयास है. इंडियन ऑयल की तरफ से यह प्लांट 165 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश से स्थापित हुआ है. इस प्लांट में रोजाना 200 मीट्रिक टन कृषि अवशेष (धान का भूसा) 20 मीट्रिक टन प्रेसमड और 10 मीट्रिक टन मवेशियों के गोबर का उपयोग होगा. बायोगैस प्लांट में प्रतिदिन लगभग 20 मीट्रिक टन बायोगैस और 125 मीट्रिक टन जैविक खाद का उत्पादन होगा. जैविक खाद से कृषि की पैदावार बढ़ाने में मदद मिलेगी. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लाई गई ग्रीन हाइड्रोजन नीति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस सेक्टर में तेजी से निवेश होगा. उन्होंने कहा कि यूपी में उनके गोद लिए जिले सोनभद्र में भी ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट लगाने की व्यवस्था कराई जाएगी.