पटना: पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीए ने सरकार का गठन हुआ है. इस मौके पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ समारोह में पीएम मोदी सहित कई मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसी कड़ी में बेगूसराय से लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने वाले गिरिराज सिंहने भी आज टेक्सटाइल मिनिस्ट्री में जाकर अपना पदभार ग्रहण किया. कल मंत्रिमंडल के विभाग बंटवारे में गिरिराज सिंह को कपड़ा मंत्रालय का प्रभार मिला था. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उनका स्वागत किया.
गिरिराज सिंह ने जाहिर की खुशी: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. गिरिराज सिंह ने लिखा कि कपड़ा मंत्री की भूमिका में आने पर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहे हैं, यह एक ऐसा पद है जो देश की अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विरासत के लिए बहुत महत्व रखता है. कपड़ा उद्योग केवल कपड़े और फैशन के बारे में नहीं है, यह हमारी समृद्ध इतिहास, विविध परंपराओं और लाखों कारीगरों, श्रमिकों और व्यवसायों की उद्यमशीलता की भावना का प्रतीक है.