केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का दावा (video etv bharat jaipur) जयपुर.लोकसभा चुनाव के परिणाम भले ही 4 जून को आएंगे, लेकिन उससे पहले बीजेपी के नेता उत्साहित नजर आ रहे हैं. एग्जिट पोल के नतीजे के साथ ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत में 400 पार के नारे को मजबूत बताया. उन्होंने कहा कि जनता ने 400 पार का जो नारा भारतीय जनता पार्टी के लिए दिया था, वह पूरा हो रहा है. कांग्रेस के नेताओं का कैलेंडर बन चुका है, 1 जून को एग्जिट पोल से भागेंगे, 5 जून को EVM पर दोष मंढेंगे और 7 तारीख के बाद वे विदेश घूमने चले जाएंगे.
400 पार का नारा पूरा हो रहा है:केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि एग्जिट पोल तो बहुत बाद में संकेत देने लगा है, भारतीय जनता पार्टी के बूथ पर बैठने वाले कार्यकर्ता से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहले से ही आश्वस्त कर दिया था कि देश की जनता भाजपा को अपना समर्थन दे चुकी है. गरीब कल्याण से लेकर देश को सम्मान बढ़ाने का काम नरेंद्र मोदी ने 10 साल तक किया. देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने का काम नरेंद्र मोदी ने किया.
पढ़ें: पंजाब में डटे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद AAP पर किया बड़ा प्रहार
जनता ने मोदी को पीएम बनाने का मन बनाया: शेखावत ने कहा कि अब नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने के लिए जनता मन बना चुकी है. देश को विकसित बनाने के लिए जनता ने अबकि बार 400 पार का नारा दिया है. बीजेपी जनता के संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है. प्रचंड बहुमत से जीत होगी. एग्जिट पोल को लेकर गजेन्द्र सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल ने तो अब कहना शुरू किया है, लेकिन देश में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसके लिए ये ओपिनियन पोल अप्रत्याशित हो.
राज्य में सभी सीटें जीतेंगे: राजस्थान को लेकर गजेंद्र सिंह ने कहा कि यहां भाजपा सभी 25 की 25 सीटों पर जीत हो रही है, इसमें किसी तरह का कोई संदेह नहीं है. हम हिस्ट्री लगाने जा रहे हैं राजस्थान में. एग्जिट पोल से कांग्रेस नेताओं की दूरी को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि 8 दिन पहले ही कांग्रेस की तरफ से एक कैलेंडर जारी हो गया था. 1 जून से 7 जून तक क्या करेंगे. जिसमें एक तारीख को एग्जिट पोल से भागने, 4 जून के नतीजों के बाद 5 तारीख को ईवीएम पर ठीकरा फोड़ना है, 6 जून को देश की जनता को दोषी ठहराना है और 7 जून को विदेश घूमने चले जाना है.